Manabadi TS Inter Results 2019, TSBIE TS Telangana Intermediate 1st, 2nd Year Results 2019: Board of Intermediate Education Telangana, TSBIE, बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन तेलंगाना आज इटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया गया है। आधिकारिक अनाउंसमेंट के मुताबिक रिजल्ट 11 बजे जारी किया जाना था लेकिन फिर शाम को 5 बजे जारी किया गया। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bie.teangana.gov.in, results.cgg.gov.in, examresult.net और manabadi.co.in, manabadi.com पर जारी किया गया। इसके अलावा रिजल्ट बोर्ड की सरकारी ऐप T App Folio पर जारी किया गया है। इस बार दोनों कक्षाओं के लिए परिणाम एक ही दिन जारी किए गए हैं।
TS Telangana Board Inter Results 2019: Check Here
Highlights
तेलंगाना बोर्ड इंटरमीडिएट 1st ईयर और 2nd ईयर के रिजल्ट शाम 05 बजे जारी किये गए हैं। फर्स्ट ईयर में 59.9 प्रतिशत तथा सेकण्ड ईयर में 65 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक करें।
1st ईयर जनरल रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक
https://results.cgg.gov.in/TS_First_Year_General.do
1st ईयर वोकेशनल रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक
https://results.cgg.gov.in/TS_First_Year_Vocational.do
2nd ईयर जनरल रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक
https://results.cgg.gov.in/StudentResult2.do
2nd ईयर वोकेशनल रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक
https://results.cgg.gov.in/VStudentResult2.do
सामाजिक कल्याण कॉलेजों का फर्स्ट ईयर का रिजल्ट 76.1% रहा। सेकेण्ड ईयर का रिजल्ट 86.8% रहा जो फर्स्ट ईयर से बेहतर है।
एडेड कॉलेजों का फर्स्ट ईयर का रिजल्ट 43.5 प्रतिशत और सेकेण्ड ईयर का 50.17 प्रतिशत रहा। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइटों- tsbie.cgg.gov.in और results.cgg.gov.in पर उपलब्ध हैं।
जारी परिणामों के अनुसार प्राइवेट कॉलेजों में फर्स्ट ईयर का रिजल्ट 63.4 प्रतिशत रहा, जबकि सेकण्ड ईयर में 65 प्रतिशत। तेलंगाना बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट आज शाम 05 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है।
मॉडल कॉलेजों में फर्स्ट ईयर का रिजल्ट 55.5 प्रतिशत रहा, जबकि सेकण्ड ईयर में 65 प्रतिशत। परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों- tsbie.cgg.gov.in और results.cgg.gov.in पर उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त छात्र manabadi.com और examresults.net पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) ने गुरुवार 18 अप्रैल, 2019 को इंटरमीडिएट प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए हैं। राज्य के गवर्नमेंट कॉलेजों का रिजल्ट फर्स्ट ईयर में 46 प्रतिशत रहा, जबकि सेकण्ड ईयर में 63 प्रतिशत।
तेलंगाना बोर्ड ने एडवांस्ड सप्लीमेंट्री परीक्षाओं की तिथि की घोषणा कर दी है। सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 14 मई से आयोजित की जाएंगी और पूरी डेटशीट कल शुक्रवार को जारी होगी। सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए परीक्षा शुल्क जमा कर आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है।
फर्स्ट ईयर का उत्तीर्ण प्रतिशत
लड़के - 53.15%
लड़कियां - 62.2%
सेकण्ड ईयर का उत्तीर्ण प्रतिशत
लड़के - 58.2%
लड़कियां - 71.5%
तेलंगाना बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिये हैं। जारी परिणाम के अनुसार सेकण्ड ईयर में 65 प्रतिशत तथा फर्स्ट ईयर में 59.9 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।
तेलंगाना बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। घोषित नतीजों के अनुसार फर्स्ट ईयर का रिजल्ट इस वर्ष 59.9 प्रतिशत रहा है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
एक समय में ज्यादा यूजर्स हो जाने की वजह से फिलहाल तेलंगाना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट अनरिस्पांसिव हो गई है। छात्र पेज पर बने रहें तथा उसे रीफ्रेश करते रहें।
तेलंगाना बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने में कुछ मिनट ही बाकी हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें।
तेलंगाना बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट अब से 05 मिनट में जारी होने वाला है। रिजल्ट जारी होते ही छात्र बताई गई वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। छात्र रिजल्ट जांचने के लिए अपना रोल नंबर तैयार रखें।
पिछले वर्ष इंटर परीक्षा में फर्स्ट ईयर में उत्तीर्ण प्रतिशत 62.35% था, जबकि सेकेंड ईयर में यह 67.25% था। लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 73.2% था जबकि लड़कों का 61%।
इस वर्ष, 18 मार्च को संपन्न हुई परीक्षा में 09 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए। यदि छात्रों को रिजल्ट के संबंध में कोई प्रश्न हैं, तो वे 040-24601010 तथा 040-24732369 पर संपर्क कर सकते हैं।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। अब होमपेज पर, TS Inter result लिंक पर क्लिक करें। फिर नीचे दिए गए बॉक्स पर अपना रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें और आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जायेगा।
वर्ष 2018 में कुल 9.63 लाख छात्र तेलंगाना बोर्ड इंटरमीडिएट एजुकेशन 1st और 2nd ईयर की परीक्षा में उपस्थित हुए थे। जारी परिणाम के अनुसार 1st ईयर की परीक्षा में 62 प्रतिशत तथा 2nd ईयर की परीक्षा में 67 प्रतिशत छात्र पास हुए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तेलंगाना बोर्ड इंटरमीडिएट एजुकेशन 1st और 2nd ईयर के रिजल्ट 14 अप्रैल को जारी होने थे। किसी तकनीकी गड़बड़ी के चलते बोर्ड उस तिथि पर परीक्षा परिणाम जारी नहीं कर सका। रिजल्ट आज 18 अप्रैल को जारी होने वाला है।
इस वर्ष, 18 मार्च 2019 को खत्म हुई तेलंगाना बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में 9 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए। तेलंगाना बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक लाने होंगे।
छात्र वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in और results.cgg.gov.in पर विजिट करके आपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त manabadi.com पर भी छात्र अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।
तेलंगाना बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार आज शाम 05 बजे खत्म होगा। बोर्ड ने यह साफ कर दिया है कि रिजल्ट आज शाम 05 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।
पिछले साल 4,75,874 फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स में से केवल 2,70,738 स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की मतलब कुल 57 प्रतिशत रिजल्ट रहा। बोर्ड ने 16 अप्रैल को परिणामों की घोषणा की थी।
तेलंगाना बोर्ड द्वारा इस वर्ष परीक्षा के दौरान नकल को रोकने के लिए भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। परीक्षा में राज्य से लाखों छात्रों शामिल हुए थे। फर्स्ट ईयर एंड सेकेंड ईयर परीक्षा 2019 का सफलतापूर्वक करा लिया गया था।
तेलंगाना बोर्ड 11वीं और 12वीं 2019 रिजल्ट को लेकर अगर किसी भी अभ्यर्थी को कोई दिक्कत है तो अभ्यर्थी बोर्ड की हेल्पलाइन नंबर @telangana.gov.in या 040-24600110 पर 5 बजकर 30 मिनट तक संपर्क कर सकते हैं।
तेलंगाना प्रदेश 2014 में आंध्र प्रदेश से अलग हुआ था और तेलंगाना बोर्ड की स्थापना भी 2014 में किया गया था। तेलगांना बोर्ड दो भागों में विभाजित है। तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 10वीं की परीक्षा आयोजित कराता है जबकि तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन इंटरमीडिएट परीक्षाएं आयोजित कराता है।
2018 में तेलंगाना बोर्ड कक्षा 12 वोकेशनल सब्जेक्ट्स की परीक्षा 1 मार्च से 11 मार्च, 2018 तक आयोजित की गई थी। 4.29 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 67.06% ने तेलंगाना बोर्ड 12 वीं की परीक्षा पास की। 2017 में, 4,14,213 से अधिक छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए. कुल पास प्रतिशत 66.45% रहा।
Telangana State Board of Intermediate Education (TSBIE) का रिजल्ट आने का टाइम बदल गया है अब रिजल्ट शाम को 5 बजे जारी किया गया है। रिजल्ट जारी होने के बाद इसे आधिकारिक वेबसाइट्स पर चेक किया जा सकता है।
रिजल्ट जारी होने के बाद जो स्टूडेंट्स अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं हैं वह रि इवेल्युएशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। पिछले साल की तरह ही, जैसे कि बोर्ड ने रिजल्ट घोषित करने के बाद री इवेल्युएशन के लिए आवेदन मांग लिए थे।
बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद 'होमपेज' पर आपको 'इंटर रिजल्ट 2019' का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करते हुए एक नया पेज खुलेगा। इस नए पेज पर मांगी गई डिटेल भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
आप पीएनटी फोन से अपना रिजल्ट जानना चाहते हैं तो BSNL के यूजर 1100 डायल करके अपना रिजल्ट जान सकते हैं। इसके अलावा दूसरी कंपनी के लैंडलाइन यूजर 18004251110 डायल करके अपने नंबरों की जानकारी ले सकते हैं।
तेलंगाना में इंटरमीडिएट जूनियर कॉलेजों के द्वारा कराई जाती है। यह दूसरे राज्यों में हायर सेकंटरी, प्लस 2 और प्री यूनिवर्सिटी कोर्स के बराबर होती है।
इस साल 9 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे। इस साल एग्जाम 18 मार्च को खत्म हो गए थे। अगर किसी भी स्टूडेंट के मन में इससे जुड़ा कोई सवाल है तो वह TSBIE के हैदराबाद कंट्रोल रूम में 040-24601010, 24732369 इन नंबरों पर बात कर सकते हैं।
पिछले साल 4,75,874 फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स में से केवल 2,70,738 स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की मतलब कुल 57 प्रतिशत रिजल्ट रहा। बोर्ड ने 16 अप्रैल को परिणामों की घोषणा की थी।
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE) और बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (BIE) राज्य में कक्षा 10 (SSC) और प्लस 2 परीक्षा आयोजित करते हैं। तेलंगाना में बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 35 फीसदी नंबर आने चाहिए है। इंटमीडिएट एग्जाम पास करने वाले स्टूडेंट्स को जो डिवीजन दी जाती है वह उनके फर्स्ट और सेकंड ईयर के पासिंग मार्क्स के आधार पर दी जाती है।
इस साल, 18 मार्च, 2019 को खत्म हुए IPE में 9 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। तेलंगाना में बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए आवश्यक न्यूनतम स्कोर 35 प्रतिशत है। पहले साल में 500 नंबर के लिए पार्ट - I अंग्रेजी, पार्ट- II सेकंड लेंगुएज और पार्ट- III ग्रुप सब्जेक्ट शामिल हैं।
तेलंगाना बोर्ड का रिजल्ट bie.teangana.gov.in, results.cgg.gov.in, examresult.net and manabadi.co.in, manabadi.com वेबसाइट्स पर जारी किया जाएगा।
तेलंगाना बोर्ड का सेकंड ईयर का रिजल्ट SMS से चेक करने के लिए सबसे पहले अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर TSGEN2 टाइप करें इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन नंबर भी टाइप करें। रजिस्ट्रेशन नंबर और TSGEN2 के बीच में कोई स्पेस नहीं देना है। अब इस मैसेज को 56263 पर भेज देना है। कुछ ही पलों में रिजल्ट आपके सामने होगा।