TSBIE Intermediate Hall Tickets 2018: तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। छात्र अपने एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा। बोर्ड ने मार्च 2018 में होने वाली प्रथम और द्वितीय वर्ष की इंटरमीडिएट परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए हैं। जनरल और वोकेशनल स्टडीज के परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड अब डाउनलोड कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका। सबसे पहले विजिट करें वेबसाइट http://www.tsbie.cgg.gov.in पर। होम पेज पर आपको 1st इयर और 2nd इयर के अलग-अलग लिंक्स दिखेंगे। अगर आप 1st इयर के परीक्षार्थी हैं तो ‘I Year I.P.E March-2018 Hall Tickets Download’ के लिंक पर क्लिक करें। वहीं 2nd इयर के परीक्षार्थी ‘II Year I.P.E March-2018 Hall Tickets Download’ लिंक पर क्लिक करें।

नई विंडो में आपको पहले अपना कोर्स, जनरल या वोकेशनल सिलेक्ट करना होता है। इसके बाद अपना रोल नंबर/SSC No. डालें। डिटेल्स भरने के बाद ‘Get Hall Ticket’ पर क्लिक करें। अपना प्रवेश पत्र खुल जाएगा। डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें। छात्रों की सुविधा के लिए बोर्ड ने परीक्षा केंद्र लोकेट करने के लिए अपनी वेबसाइट पर ‘एग्जाम सेंटर लोकेटर’ मोबाइल एप्लिकेशन का लिंक भी उपलब्ध कराया है। इसके जरिए छात्र आसानी से अपने एग्जाम सेंटर लोकेट कर सकते हैं।

एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए ‘I.P.E March-2018 Examination Center Locator APP Download’ के लिंक पर क्लिक करें। अब एप्लिकेशन इंस्टॉल लिंक पर क्लिक करें। इसका इस्तेमाल आप अपने स्मार्टफोन में कर सकते हैं। वहीं बोर्ड से किसी प्रकार की जानकारी आप- helpdesk-ie@telangana.gov.in पर मेल कर हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा 040-24600110 पर कॉल कर भी आप बोर्ड की मदद ले सकते हैं। कॉल आप सभी वर्किंग डेज पर 9:30 AM से 5:30 PM के बीच कर सकते हैं।