TS Telangana SSC Results 2019 Manabadi: TS SSC Class 10 results 2019, Telangana Board of Secondary Education (TBSE), Telangana Class 10th result 2019 or TS SSC result 2019 आज जारी कर दिया है। रिजल्ट आज 13 मई को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर जारी किया गया। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर जारी किया गया। स्टूडेंट्स रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं। इसके लिए एग्जाम 16 मार्च से लेकर 2 अप्रैल तक चले थे। इसके लिए 5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे।
स्टूडेंट्स को पास होने के लिए हर सब्जेक्ट में कम से कम 35 फीसदी नंबर चाहिए। वहीं थ्योरी में 80 में से 28 नंबर लाने जरूरी हैं। 20 नंबर प्रक्टिकल के हैं। स्टूडेंट्स बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी करने के बाद bse.telangana.gov.in, manabadi.com, examresults.net, indiaresults.com, results.cgg.gov.in, vidyatoday.in, examresults.net, vidyavision.com, indiaresults.com, schools9.com और results.shiksha पर चेक कर पाएंगे। यहां क्लिक करके आप सीधे अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।
TS Telangana SSC Result 2019: check Here
Manabadi TS Telangana SSC Results 2019: How to Chack Grade and marks
जगित्याल जिला ने इस साल तेलंगाना बोर्ड 10वीं में टॉप किया है। मतलब इस जिले का पासिंग पर्सेंटेज सबसे अच्छा रहा है। इस जिले के बच्चे सबसे ज्यादा पास हुए हैं।
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा बोर्ड के ही आधिकारिक ऐप 'T App Folio' पर भी रिजल्ट चेक कर पाएंगे। रिजल्ट देखने का लिंक bse.telangana.gov.in, results.cgg.gov.in पर एक्टिवेट किया जाएगा।
स्टूडेंंट्स को पास होने के लिए हर सब्जेक्ट में कम से कम 35 फीसदी नंबर चाहिए थे। हर विषय में थ्योरी और प्रक्टिकल में अलग अलग पास होना होगा। मतलब थ्योरी में पास होने के लिए 80 में से कम से कम 28 नंबर लाने होते हैं।
परीक्षा शुरु: 16 मार्च 2019
परिक्षा खत्म: 3 मार्च 2019
परिणाम की घोषणा: 13 मई 2019
परिणाम जारी होना का समय: 11:30 बजे
आधिकारिक वेबसाइट: bse.telangana.gov.in
तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TSBSE) की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in क्रैश हो गई है। छात्र इन अन्य वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं।
1. indiaresults.com
2. examresults.net
3. results.cgg.gov.in
4. results.shiksha
5. vidyatoday.in
6. examresults.net
7. vidyavision.com
8. indiaresults.com
9. manabadi.com
10. schools9.com
इस साल 10वीं के एग्जाम में 94.3% लड़कियां पास हुई हैं वहीं 93.68% लड़के पास हुए हैं। वहीं इस साल 5,52,280 छात्र परीक्षा में परीक्षा में शामिल हुए थे वहीं पिछले साल 5,38,867 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।
रिजल्ट जारी कर किया जा चुका है, रिजल्ट लिंक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। कई स्टूडेंट्स को अपने प्रोफाइल या रिजल्ट चेक करने में लॉग-इन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जिले के मुताबिक पासिंग पर्सेंटेज की बात करें तो जगत्यिाल जिले का पासिंग पर्सेंटेज 99.73 फीसदी रहा है। वहीं सिडिपेटा का रिजल्ट 99.33 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर कारिमनगर रहा है यहां 98.3 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
साल राज्य की राजधानी का रिजल्ट सबसे खराब रहा है। पूरे राज्य में सबसे कम पासिंग पर्सेंटेज हैदराबाद का रहा है। पिछले साल एडिलाबाद का रिजल्ट सबसे खराब था।
रिजल्ट जारी होने से पहले ही वेबसाइट क्रैश हो गई है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट SMS से भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए TS10 लिखकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर लिखना है। इसके बाद इसे 56263 पर भेज देना है। रिजल्ट जल्द ही आपके सामने होगा।
जगित्याल जिला ने इस साल तेलंगाना बोर्ड 10वीं में टॉप किया है। मतलब इस जिले का पासिंग पर्सेंटेज सबसे अच्छा रहा है। इस जिले के बच्चे सबसे ज्यादा पास हुए हैं।
इस साल तेलंगाना बोर्ड के तहत 5,52,302 स्टूडेंटस् ने एग्जाम दिए थे। इनमें 11,023 स्कूलों के 2,55,318 लड़के और 2,52,492 लड़कियां शामिल हैं। इनमें से 5,07,810 स्टूडेंट्स रेग्युलर और 44,492 स्टूडेंट्स प्राइवेट वाले हैं।
इस परीक्षा के रिजल्ट की प्रक्रिया के बारे में तो उसमे शीर्ष छ: विषयों को जोड़ा जाता है, जिस पर ग्रेड प्वाइंट एवरेज (जीपीए) की गणना की जाती है। इसके साथ ही रिजल्ट का पूर्णांक 600 अंकों का होता है।
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। - सबसे पहले छात्र तेलंगाना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर जाएं- इसके बाद SSC results लिंक पर करें- अपना नाम और रोल नंबर दिए गए स्थान पर डालें। सब्मिट करें।- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर होगा। उसका प्रिंट आउट ले लें।
भारतीय जनता पार्टी ने यह दावा किया है कि 18 अप्रैल को तेलंगाना बोर्ड 12वीं के रिजल्ट घोषित होने के बाद से 25 छात्रों ने खुदकुशी कर ली। तेलंगाना के बीजेपी अध्यक्ष के. लक्ष्मण ने कहा कि वह गृह मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य से दिल्ली में इंटरमीडिएट परीक्षा की घोषणा में हुई कथित गड़बड़ी को लेकर बैठक करने वाले हैं।
इस साल रिजल्ट तेलंगाना एजुकेशन डिपार्टमेंट के कनविनर जनार्दन रेड्डी जारी करेंगे। पिछले साल रिजल्ट डिप्टी चीफ मिनिस्टर और एजुकेशन मिनिस्टर ने जारी किया था। रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट bse.telangana.gov.in, results.cgg.gov.in, examresults.net, manabadi.com, manabadi.co.in, vidyavision.com, schools9.com पर चेक किया जा सकेगा।
3 GP- 0 to 34 नंबर
4 GP- 35 to 40 नंबर
5 GP- 41 to 50 नंबर
6 GP- 51 to 60 नंबर
7 GP- 61 to 70 नंबर
8 GP- 71 to 80 नंबर
9 GP- 81 to 90 नंबर
10 GP- 91 to 100 नंबर
स्टूडेंट्स को बस थोड़ा इंतजार और करना है। रिजल्ट 11:30 बजे जारी होगा। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा बोर्ड के ही आधिकारिक ऐप 'T App Folio' पर भी रिजल्ट चेक कर पाएंगे। रिजल्ट देखने का लिंक bse.telangana.gov.in, results.cgg.gov.in पर एक्टिवेट किया जाएगा।
इस साल तेंलगाना के सीएम या फिर एजुकेशन मिनिस्टर रिजल्ट जारी करेंगे। पिछले साल डिप्टी सीएम और राज्य के शिक्षा मंत्री ने रिजल्ट जारी किया था।
पिछले साल TS SSC Exam 2018 का आयोजन 15 मार्च से 2 अप्रैल तक राज्य भर के लगभग 2,500 विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। 2018 में, राज्य भर में TS SSC Telangana Class 10 Exam 2018 में कुल 5,33,701 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। साल 2018 में पासिंग पर्सेंटेज 83.78% था। 85.14% लड़कियां पास हुई थी, जबकि लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 82.46% था।
छात्र अपना TS SSC रजिल्ट देखने के लएि तैयार रहें और अपना एडमिट कार्ड भी तैयार रखें ताकि रजिल्ट जारी होने के साथ ही वह TS class 10 result 2019 चेक कर सकतें।
TS SSC 10 रिजल्ट 2019 को आज 11:30 बजे तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, TSBSE की आधिकारिक साइटों पर देखें। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए यहां रिजल्ट लिंक एक्टिवेट किया जाएगा। इस साल 5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था और तेलंगाना कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2019 के लिए उपस्थित हुए। रिजल्ट bse.telangana.gov.in, results.cgg.gov.in पर उपलब्ध होगा।
स्टूडेंंट्स को पास होने के लिए हर सब्जेक्ट में कम से कम 35 फीसदी नंबर चाहिए थे। हर विषय में थ्योरी और प्रक्टिकल में अलग अलग पास होना होगा। मतलब थ्योरी में पास होने के लिए 80 में से कम से कम 28 नंबर लाने होते हैं।
पिछले साल यानी साल 2018 में कुल 5,38,867 छात्रों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा में 83.78% छात्रों ने टीएस एसएससी एग्जाम पास किया। तेलंगाना 10वीं की परीक्षा 2018 में 85.14% लड़कियों और 82.46% लड़कों ने क्वालिफाई किया था
तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) ने सप्लीमेंट्री परीक्षा की तारीख और टाइम टेबल जारी bie.telangana.gov.in पर जारी कर दिया है। सप्लीमेंट्री परीक्षा में वो छात्र हिस्सा ले सकते हैं, तो एक या दो विषय में सफल नहीं हो सके हैं। सप्लीमेंट्री परीक्षा परीक्षा 16 मई 2019 से शुरू होकर 27 मई को समाप्त होगी। प्रैक्टिक परीक्षा 28 से 31 मई 2019 तक आयोजित होगी।
रिजल्ट में टॉप 6 सब्जेक्ट के नंबरों को जोड़ा जाता है (600 के कुल स्कोर के लिए) जिस पर ग्रेड प्वाइंट एवरेज (जीपीए) की गणना की जाती है। आंसर शीट का पुनर्मूल्यांकन नहीं होगा, लेकिन छात्र नियमों के अनुसार, री-काउंटिंग या री-वेरीफिकेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Telangana Board की SSC परीक्षा 16 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। बता दें कि पिछले साल कुल 5,38,867 छात्रों में से 83.78% ने TS SSC एग्जाम पास किया था।
TS SSC RESULTS 2019 SMS से चेर करने के लिए आपको 56263 पर एसएमएस करना होगा। एसएमएस करने के लिए आपको लिखना होगा TS10रोल नंबर। ध्यान रहे कि TS10 और रोल नंबर के बीच स्पेस नहीं होगा।