Telangana Board of Secondary Education (TBSE) तेलंगाना बोर्ड secondary school certificate (SSC) का रिजल्ट आज 13 मई को जारी किया जाएगा। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को पास होने के लिए हर सब्जेक्ट में कम से कम 35 फीसदी नंबर चाहिए थे। हर विषय में थ्योरी और प्रेक्टिकल में अलग अलग पास होना होगा। मतलब थ्योरी में पास होने के लिए 80 में से कम से कम 28 नंबर लाने होते हैं।
स्टूडेंट्स अपना परिणाम बोर्ड की वेबसाइट्स bse.telangana.gov.in, manabadi.com, examresults.net, indiaresults.com, results.cgg.gov.in, vidyatoday.in, examresults.net, vidyavision.com, indiaresults.com, schools9.com, और results.shiksha के साथ साथ थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे। इसके अलावा स्टूडेंट्स यहां क्लिक करके भी अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। साथ ही SMS से भी स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।।

Highlights
इस परीक्षा के रिजल्ट की प्रक्रिया के बारे में तो उसमे शीर्ष छ: विषयों को जोड़ा जाता है, जिस पर ग्रेड प्वाइंट एवरेज (जीपीए) की गणना की जाती है। इसके साथ ही रिजल्ट का पूर्णांक 600 अंकों का होता है।
खास बात यह भी है कि रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट एसएमएस के माध्यम से भी देख सकते हैं। SMS से रिजल्ट देखने के लिए आपको लिखना होगा- TS10रोल नंबर और 56263 पर भेज दें। रिजल्ट आपको मिल जाएगा।
बता दें कि तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन हर साल तेलंगाना बोर्ड एसएससी परीक्षा आयोजित करता है और तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन इंटरमीडिएट परीक्षा, यानी 11वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित करता है।
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
- सबसे पहले छात्र तेलंगाना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर जाएं
- इसके बाद SSC results लिंक पर करें
- अपना नाम और रोल नंबर दिए गए स्थान पर डालें। सब्मिट करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर होगा। उसका प्रिंट आउट ले लें।
TSBSE जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर सकता है। छात्र रिजल्ट को देखने के लिए एडमिट कार्ड तैयार रखें। वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर रिजल्ट देखा जा सकते है।
पिछले साल TS SSC Exam 2018 का आयोजन 15 मार्च से 2 अप्रैल तक राज्य भर के लगभग 2,500 विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। 2018 में, राज्य भर में कुल 5,33,701 उम्मीदवार शामिल हुए थे। साल 2018 में पासिंग पर्सेंटेज 83.78% था। 85.14% लड़कियां पास हुई थी, जबकि लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 82.46% था।
भारतीय जनता पार्टी ने यह दावा किया है कि 18 अप्रैल को तेलंगाना बोर्ड 12वीं के रिजल्ट घोषित होने के बाद से 25 छात्रों ने खुदकुशी कर ली है। तेलंगाना के बीजेपी अध्यक्ष के. लक्ष्मण ने शनिवार को कहा कि वह केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य से दिल्ली में इंटरमीडिएट परीक्षा की घोषणा में हुई कथित गड़बड़ी को लेकर बैठक करने वाले हैं।
रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर उपलब्ध होगा। TS10 <space> रोल नंबर लिखकर और 56263 पर भेजकर भी रिजल्ट SMS के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है।
तेलंगाना बोर्ड 10वीं के रिजल्ट इसी सप्ताह जारी होने वाले हैं। बोर्ड के अधिकारी यह सूचित कर चुके हैं कि रिजल्ट 10 मई, शुक्रवार तक जारी किये जा सकते हैं। ऐसे में रिजल्ट इस सप्ताह के अंत तक जारी होने की उम्मीद है। छात्र बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
बोर्ड मई के तीसरे सप्ताह में बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी करने वाला है। रिजल्ट bse.telangana.gov.in, manabadi.com, examresults.net, indiaresults.com, results.cgg.gov.in, vidyatoday.in, examresults.net, vidyavision.com, indiaresults.com, schools9.com, और results.shiksha पर उपलब्ध होंगे।
बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 35 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य हैं। थ्योरी में छात्रों को 80 में से 28 अंक लाने जरूरी होंगे।
पहली बार तेलंगाना में आदिवासी कल्याण आवासीय शिक्षण संस्थान (TTWREIs) और समाज कल्याण आवासीय शिक्षण संस्थान (TSWREIs) में पढ़ने वाले 506 छात्रों ने JEE Mians 2019 का एग्जाम क्रैक किया है और JEE Advanced के लिए क्वालीफाई किया है।
TS SSC Result आप एसएमएस कर भी चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट चेक करने के लिए आपको लिखना होगा।
TS10रोल नंबर और 56263 पर भेज दें।
1) तेलंगाना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर जाएं
2) SSC results लिंक पर करें
3) अपना नाम और रोल नंबर दिए गए स्थान पर डालें। सब्मिट करें।
4) आपका रिजल्ट स्क्रीन पर होगा। उसका प्रिंट आउट ले लें।
टीबीएसई एसएससी 10वीं परीक्षा का आयोजन 22 मार्च से लेकर 3 अप्रैल तक के बीच कराया गया था। वहीं गौर करें इस परीक्षा के रिजल्ट की प्रक्रिया के बारे में तो उसमे शीर्ष छ: विषयों को जोड़ा जाता है, जिस पर ग्रेड प्वाइंट एवरेज (जीपीए) की गणना की जाती है। इसके साथ ही रिजल्ट का पूर्णांक 600 अंकों का होता है।
स्टूडेंट्स को पास होने के लिए कम से कम 35 फीसदी नंबर लाने होंगे। इसमें 80 में से 28 नंबर थ्योरी में लाने जरूरी हैं।
पिछले साल 2018 में 5,38,867 छात्रों ने एग्जाम दिया था। इसमें से 83.78% छात्रों ने एग्जाम पास किया था। इस एग्जाम में 85.14% छात्राओं और 82.46% छात्रों ने सफलता हासिल की थी। बोर्ड परीक्षा कराने के हिसाब से दो उप-विभाजनों में बंटा है।
स्टूडेंट्स को पास होने के लिए कम से कम 35 फीसदी नंबर लाने होंगे। इसमें 80 में से 28 नंबर थ्योरी में लाने जरूरी हैं।
bse.telangana.gov.in, manabadi.com, examresults.net, indiaresults.com, results.cgg.gov.in, vidyatoday.in, examresults.net, vidyavision.com, indiaresults.com, schools9.com, and results.shiksha
- तेलंगाना राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (TSBSE) की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर लॉग इन करें।
- अब, स्लॉट्स में आवश्यक डिटेल्स भरें। फिर, सबमिट करें।
- आपका TS SSC Result 2019 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
इसे डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंट आउट निकाल लें।
इस साल इंटर रिजल्ट के कथित तौर पर गलत घोषणा के आरोप लगने के बाद एसएससी (हाईस्कूल) परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने में अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है।
2018 में 2442 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड की एसएससी (हाईस्कूल) परीक्षा में 5.38 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसका रिजल्ट 27 अप्रैल, 2018 को जारी कर दिया गया था।
तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन की इंटर की परीक्षा में इस साल मार्च में 9.74 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिसमें से 3.28 लाख विद्यार्थी फेल हो गए हैं।
तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE) आज 7 मई को TS SSC Result 2019 की घोषणा कर सकता है। उम्मीदवार Telangana 10th Result 2019 आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर जाकर देख सकेंगे। बोर्ड ने 16 मार्च से 2 अप्रैल 2019 तक परीक्षा का आयोजन किया था।
रिजल्ट जारी होने के बाद आप उसे तेलंगाना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर देख सकते हैं। यदि आपके पास इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो मोबाइल फोन से मैसेज करके भी रिजल्ट देख सकते हैं। आप मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाएं और TS10<स्पेस>रोल नंबर लिखकर उसे 56263 पर भेजकर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
पिछले साल TS SSC Exam 2018 का आयोजन 15 मार्च से 2 अप्रैल तक राज्य भर के लगभग 2,500 विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। 2018 में, राज्य भर में TS SSC Telangana Class 10 Exam 2018 में कुल 5,33,701 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। साल 2018 में पासिंग पर्सेंटेज 83.78% था। 85.14% लड़कियां पास हुई थी, जबकि लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 82.46% था।
अब तक, Telangana Class 10 Results की घोषणा की तारीख की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, रिजल्ट आज मंगलवार 7 मई को घोषित किया जा सकता है।
Telangana Board की SSC परीक्षा 16 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। बता दें कि पिछले साल कुल 5,38,867 छात्रों में से 83.78% ने TS SSC एग्जाम पास किया था।
पिछले साल नतीजों की घोषणा 3 मई को की गई थी। पिछले वर्ष 97.84% स्टूडेंट्स पास हुए थे। Kerala SSLC 2019 परीक्षा इस साल मार्च में आयोजित हुई थी।
छात्र अपना TS SSC रजिल्ट देखने के लएि तैयार रहें और अपना एडमिट कार्ड भी तैयार रखें ताकि रजिल्ट जारी होने के साथ ही वह TS class 10 result 2019 चेक कर सकतें।
CBSE के छात्र एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए अलग-अलग नंबर जारी किए गए हैं। MTNL यूजर्स को अपना रोल नंबर और क्लास की डिटेल 52001 पर, BSNL यूजर्स को 57766 पर, Aircel यूजर्स को 5800002 पर, आइडिया यूजर्स को 55456068 पर, एयरटेल यूजर्स को 54321202 पर भेजनी होगी।
तेलंगाना बोर्ड के अधिकारियों ने सूचित किया है कि रिजल्ट 10 मई, 2019 (शुक्रवार) के आसपास घोषित किये जाएंगे। माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (SSC) परीक्षा कक्षा 10 के समकक्ष है। परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर उपलब्ध होगा। अपना रिजल्ट SMS से प्राप्त करने के लिए छात्र TS10 <space> रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेजें।
को पास होने के लिए हर सब्जेक्ट में कम से कम 35 फीसदी नंबर चाहिए थे। हर विषय में थ्योरी और प्रक्टिकल में अलग अलग पास होना होगा। मतलब थ्योरी में पास होने के लिए 80 में से कम से कम 28 नंबर लाने होते हैं।
सीबीएसई ने सोमवार को 10वीं के नतीजे घोषित कर दिये और छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.45 रहा। परीक्षा में लड़कियों ने 2.31 प्रतिशत के अंतर से लड़कों से बाजी मार ली। 500 अंक में से 499 अंक हासिल कर 13 छात्रों ने पहला स्थान हासिल किया जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: 24 और 58 छात्र रहे। 2.25 लाख छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया, जबकि 57,256 छात्रों ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किया। पास होने वाले परीक्षार्थियों के प्रतिशत के मामले में त्रिवेंद्रम क्षेत्र का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा। वहां 99.85 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इसके बाद चेन्नई और अजमेर क्षेत्र के क्रमश: 99 और 95.89 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। दिल्ली 80.97 उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ नीचे से दूसरे पायदान पर जबकि गुवाहाटी 74.49 उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ अंतिम स्थान पर रहा।
सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में कुल 13 छात्रों ने टॉप किया है। इन सभी को 499 अंक मिले हैं। कुल 25 छात्रों ने दूसरा पोजिशन हासिल किया है। इन्हें 498 अंक मिले हैं।
सीबीएसई की 10वीं बोर्ड की परीक्षा में कितने छात्र सफल हुए? इस बारे में जानकारी थोड़ी देर बाद मिल जाएगी। यह भी पता चला जाएगा कि 10वीं में किस छात्र ने टॉप किया है।
सीबीएसई ने 10वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा देने वाले छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट results.nic.in, cbseresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।
पिछले साल यानी वर्ष 2018 में कुल 5,38,867 छात्रों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा में 83.78% छात्रों ने टीएस एसएससी एग्जाम पास किया। तेलंगाना 10वीं की परीक्षा 2018 में 85.14% लड़कियों और 82.46% लड़कों ने क्वालिफाई किया था।
तेलंगाना पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा एक जनहित याचिका के आधार पर, उच्च न्यायालय TSBIE को असफल छात्रों की उत्तरपुस्तिकाओं को फिर से जांचने के लिए भी कह चुका है। तेलंगाना शिक्षा विभाग ने अदालत को बताया था कि इस प्रक्रिया में कम से कम दो महीने लगेंगे और कहा कि वह चर्चा के बाद जवाब पेश करेगा।
तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) ने सप्लीमेंट्री परीक्षा की तारीख और टाइम टेबल जारी bie.telangana.gov.in पर जारी कर दिया है। सप्लीमेंट्री परीक्षा में वो छात्र हिस्सा ले सकते हैं, तो एक या दो विषय में सफल नहीं हो सके हैं। सप्लीमेंट्री परीक्षा परीक्षा 16 मई 2019 से शुरू होकर 27 मई को समाप्त होगी। प्रैक्टिक परीक्षा 28 से 31 मई 2019 तक आयोजित होगी।