TS Telangana SSC Class 10 Result: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) एसएससी कक्षा 10 की परीक्षा के रिजल्ट सोमवार, 13 मई को घोषित कर दिए गए हैं। indianexpress से बात करते हुए बोर्ड के एक अधिकारी ने रिजल्ट जारी होने की तिथि एवं समय की पुष्टि पहले ही कर दी थी। रिजल्ट पहले शुक्रवार 10 मई, 2019 को घोषित किया जाना था लेकिन फिर तारीख बदल दी गई थी। रिजल्ट आज 13 मई को घोषित किया गया है तथा रिजल्ट चेक करने का लिंक वेबसाइट पर मौजूद है। जारी रिजल्ट के अनुसार, इस वर्ष कुल 92.43 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। लड़कियों का पास पर्सेंटेज इस वर्ष लड़कों से बेहतर रहा है।
Manabadi TS Telangana SSC Results 2019 Live Updates: Check Here
इस बीच, पुनर्मूल्यांकन के बाद TS इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट 15 मई, 2019 तक घोषित किए गए हैं। बोर्ड उच्च न्यायालय के निर्देश पर संशोधित रिजल्ट जारी कर रहा है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इस साल मार्च में लगभग 9.74 लाख छात्र इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए थे। पिछले साल, 5.38 लाख से अधिक छात्र 2442 परीक्षा केंद्रों में TS SSC परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे और परिणाम 27 अप्रैल, 2019 को घोषित किया गया था। इस वर्ष टीएस इंटर के परिणाम में देरी होने की वजह अधिक सर्तकता बरतने को बताया जा रहा है।
Manabadi TS Telangana SSC Results 2019: Check here
आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, examresults.net, manabadi.com, manabadi.co.in, vidyavision.com, schools9.com और indiaresults.com सहित कई निजी वेबसाइट भी SSC परिणाम घोषित किए गए हैं। वेबसाइट के अलावा रिजल्ट SMS के माध्यम से भी चेक किया जा सकेगा। यहां क्लिक करके आप सीधे अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। SMS पर रिजल्ट चेक करने के लिए TS10 <space> रोल नंबर लिखकर और 56263 पर भेजकर भी रिजल्ट SMS के माध्यम से भी प्राप्त किया जा सकता है।