TS Telangana SSC Class 10 Result:

तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) कक्षा 10 या TS SSC के परिणाम आज यानी 13 मई 2019 को घोषित किए गए हैं। बोर्ड ने रिजल्‍ट घोषित करने की तारीख की जानकारी पहले ही दी थी। तेलंगाना बोर्ड की परीक्षाएं 16 मार्च से 02 अप्रैल, 2019 तक आयोजित की गई थी। रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर जारी किया गया है। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, examresults.net, manabadi.com, manabadi.co.in, vidyavision.com, schools9.com और indiaresults.com सहित कई निजी वेबसाइट भी रिजल्‍ट उपलब्‍ध हैं।

वेबसाइट के अलावा रिजल्‍ट SMS के माध्‍यम से भी चेक किया जा सकता है। SMS पर रिजल्‍ट चेक करने के लिए TS10 <space> रोल नंबर लिखकर और 56263 पर भेजकर भी रिजल्‍ट SMS सुविधा के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है।

TS Telangana SSC Results 2019 Manabadi LIVE Updates: Check Here

रिजल्‍ट कैसे चेक करें: रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें। अब रिजल्‍ट पेज पर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर का उपयोग करके लॉग-इन करें। आपको आपका रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर दिखाई देगा। इसे अपने पास डाउनलोड कर के रख लें। इंटरनेट से डाउनलोड किया गया रिजल्‍ट एक मार्क शीट के रूप में कार्य करेगा जबकि ओरिजिनल मार्कशीट बाद में छात्रों को उनके स्कूलों से प्राप्‍त होगी। यहां क्लिक करके आप सीधे अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।

Manabadi TS Telangana SSC Results 2019 Live Updates: Check Here