तेलंगाना सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड (BSE) ने बुधवार (11 मई) को बोर्ड की आधिकारिक साइट पर 10वीं के नतीजे जारी कर दिए है। छात्र results.cgg.gov.in पर नतीजे देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को S.S.C. PUBLIC EXAMINATIONS March-2016 पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिस पर अपना हॉल टिकट नंबर डाल कर रिजल्ट देख सकते हैं। छात्र यहां से रिजल्ट का प्रिंट ले सकते हैं। ओरिजनल मार्कशीट बाद में स्कूल से प्राप्त कर पाएंगे। 2015 में परीक्षा में 77.57% बच्चे पास हुए थे, इस साल भी अच्छा रिजल्ट आने की उम्मीद है। 10वीं बोर्ड की परीक्षा मार्च-अप्रैल के माह में संपन्न हुई थी।

Read Also: UPSC Result 2015: 22 साल की टीना ने किया टॉप, कश्मीर के अतहर आमिर रहे दूसरे नंबर पर

नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें।