TS Board Intermediate re-evaluation Results 2019: तेलंगाना बोर्ड आज इंटरमीडिएट रीवैल्युएशन का रिजल्ट जारी करने जा रहा। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के साथ साथ थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी चेक किया जा सकता है। तेलांगाना बोर्ड की इंटरमीडियट परीक्षा में इस साल 4, 36, 000 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। राज्य में 12वीं परीक्षा 1 मार्च से 15 मार्च, 2019 तक आयोजित की गई थी, जिसका रिजल्ट अप्रैल में जारी किया गया था। इसके बाद रिवैल्युएशन और रीकाउंटिंग के लिए स्टूेडंट्स ने आवेदन किया था।

ऐसे चेक करें रिजल्ट<br /> TSBIE की आधिकारिक वेबसाइट http://www.bsetelangana.org या results.cgg.gov.in पर जाएं।
TSBIE Inter Revaluation Results 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर और पासवर्ड जैसी जानकारी पेज पर दर्ज करें और ओके पर क्लिक करें।
OK के बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।
रिजल्ट को डाउनलोड कर Print Out लेकर सुरक्षित रख लें।
स्टूडेंट्स यहां क्लिक करके सीधे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE) और तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) साल 2014 में बना था। तेलंगाना राज्य या तेलंगाना बोर्ड दो खंडों में विभाजित है। तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन SSC या 10वीं की परीक्षा आयोजित करता है, वहीं तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन इंटरमीडिएट परीक्षाएं यानि 11 वीं और 12 वीं आयोजित करता है। तेलंगाना बोर्ड 11वीं और 12वीं 2019 रिजल्ट को लेकर अगर किसी भी अभ्यर्थी को कोई दिक्कत है तो अभ्यर्थी बोर्ड की हेल्पलाइन नंबर @telangana.gov.in या 040-24600110 पर 5 बजकर 30 मिनट तक संपर्क कर सकते हैं।