TS EAMCET: इंजीनियरिंग, मेडिकल, कृषि विज्ञान में प्रवेश के लिए आयोजित तेलंगाना राज्य इंजीनियरिंग, मेडिकल, कृषि संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस साल कुल 2,46,522 परीक्षार्थी TS EAMCET परीक्षा में पंजीकृत थे। जिसमें से 1,44,510 छात्र इंजीनियरिंग और 1,02,012 छात्र कृषि और मेडिकल संकाय से संबद्ध थे। हैदराबाद से 94,402 छात्र इस परीक्षा शामिल हुए थे। जिसमें से 61,637 छात्र इंजीनियरिंग, जबकि 32,735 उम्मीदवार कृषि और मेडिकल में प्रवेश के लिए परीक्षा में बैठे थे।
कैसे जांचें अपना रिजल्ट:
*आधिकारिक वेबसाइट http://www.tseamcet.in पर जाएं
*अपना रोल नंबर, नाम और अन्य दूसरी जानकारी उपलब्ध कराएं
*फिर ‘सबमिट’ पर क्लिक करें
*सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देने लगेगा
*फिर आप उसे डाउनलोड कर सुरक्षित रख सकते हैं

