तमिलनाडू यूनिफॉर्म्ड सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड ने हाल ही में टीएनयूएसआरबी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2017 के नतीजे जारी किए थे और अब बोर्ड ने चयनित उम्मीदवारों के लिए कॉल लेटर भी जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने चयन प्रक्रिया के अगले प्रोसेस के लिए यह कॉल-लेटर जारी किए हैं। इस कॉल-लेटर के माध्यम से चयनित उम्मीदवार आगे की प्रक्रिया में भाग लेंगे। पहले राउंड में पास होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tnusrbonline.org और tn.gov.in के माध्यम से कॉल-लेटर जारी कर सकते हैं। बता दें कि इस परीक्षा के नतीजे 7 जुलाई को जारी किए गए थे। इस भर्ती में चयन प्रक्रिया पूरी करने वाले उम्मीदवारों का चयन ग्रेड-2 पुलिस कांस्टेबल, ग्रेड-2 जेल वार्डर और फायरमैन आदि पद पर किया जाएगा। इस प्रक्रिया में अगला राउंड पीएमटी-ईटी और पीईटी टेस्ट का होगा, जिसमें सभी फिजिकल टेस्ट शामिल है और उसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। बता दें कि बोर्ड ने नतीजों के साथ ही कट-ऑफ लिस्ट भी जारी कर दी थी।
अपना कॉल लेटर डाउनलोड http://www.tnusrb.tn.gov.in या tnusrbonline.org पर जाकर देख जा सकते हैं। इससे पहले बोर्ड ने इन दोनों वेबसाइट पर परीक्षा की आंसर की जारी की थी। इसके लिए वेबसाइट पर जाएं और परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और जानकारी भरकर अपना कॉल लेटर देख लें। बता दें इस परीक्षा का आयोजन 21 मई को किया गया था और इसके लिए 23 जनवरी 2017 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया में भाग लेना होगा। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 24 साल तय की गई थी और इसके साथ आवेदन के लिए कई योग्यता और तय की गई थी।