TNPSC Group 4 Result 2018, TNPSC Group 4 Cut Off Marks 2018, http://www.tnpsc.gov.in: तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन (TNPSC) ने ग्रुप 4 परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। सभी उम्मीदवार अब अपने नतीजे ऑनलाइन देख सकते हैं। नतीजे देखने के लिए आपको tnpsc.gov.in पर विजिट करना होगा। TNPSC ने अभी परीक्षा परिणाम जारी किए हैं। जल्द ही परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों की मार्क्सशीट भी उन्हें मिल जाएगी। बता दें ग्रुप 4 परीक्षा फरवरी में आयोजित की गई थी। इसके अलावा TNPSC ग्रुप 4 की उत्तर कुंजी भी ऑफिशियल वेबसाइट पर फरवरी के दूसरे हफ्ते में जारी की गई थी। TNPSC ग्रुप 4 परीक्षा राज्य में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित हुई थी। 20 लाख से अधिक लोगों ने इसके लिए आवेदन किया था। वहीं परीक्षा में 16 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए थे।
TNPSC Group 4 Result 2018: घोषित हुए तमिलनाडु PSC ग्रुप 4 परीक्षा के परिणाम, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
TNPSC Group 4 Result 2018, TNPSC Group 4 Cut Off Marks 2018, www.tnpsc.gov.in: तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन (TNPSC) ने ग्रुप 4 परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। सभी उम्मीदवार अब अपने नतीजे ऑनलाइन देख सकते हैं। नतीजे देखने के लिए आपको tnpsc.gov.in पर विजिट करना होगा।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
Updated:

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 31-07-2018 at 10:17 IST
Highlights
उम्मीदवारों को क्लेम एविडेंस प्रूफ जो काउंसलिंग प्रोसेस में सब्मिट किए होंगे वे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय भी सब्मिट करने होंगे। अगर संबंधित दस्तावेज समय पर नहीं जामा कराए गए तो आवेदन रद्द हो जाएगा।
सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन का काम सिर्फ कमीशन ऑफिस पर ही होगा। उम्मीदवार के अलावा हॉल में किसी और जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। हालांकि दिव्यांग उम्मीदवारों को अपने साथ एक शख्स को ले जाने की अनुमति मिलेगी।
नतीजे जारी हो चुके हैं और कमीशन जल्द ही काउंसलिंग की तारीख और अन्य जानकारी उपलब्ध कराएगा। यह जानकारी आपको एसएमएस और ई-मेल के जरिए मिल जाएगी। विस्तृत जानकारी जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवारों को जानकारी एसएमएस और ई-मेल पर मिलेगी।
नतीजे जारी हो चुके हैं और कमीशन जल्द ही काउंसलिंग की तारीख और अन्य जानकारी उपलब्ध कराएगा। यह जानकारी आपको एसएमएस और ई-मेल के जरिए मिल जाएगी। विस्तृत जानकारी जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवारों को जानकारी एसएमएस और ई-मेल पर मिलेगी।
तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन प्रदेश में रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकालता रहता है और उनके लिए परीक्षा करवाता है।
परीक्षा का आयोजन 6,962 परीक्षा भवनों पर हुआ था। परीक्षा में दो पेपर थे। टाइप 1 पेपर में जनरल स्टडीज, एप्टिट्यूड टेस्ट और जनरल इंग्लिश विषयों से जुड़े सवाल थे। वहीं टाइप 2 में जनरल स्टडीज, एप्टिट्यूड टेस्ट और जनरल तमिल से जुड़े सवाल थे।
तमिलनाडु मंत्रिस्तरीय सेवा, तमिलनाडु न्यायिक मंत्री सेवा, तमिलनाडु सर्वेक्षण और भूमि अभिलेख अधीनस्थ सेवा और तमिलनाडु सचिवालय सेवा के लिए विभिन्न पदों के लिए कर्मचारियों का चयन करने के लिए टीएनपीएससी समूह 4 भर्ती आयोजित की जाती है।
TNPSC ने ग्रुप 4 के 9351 पदों पर भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन कराया था। इनमें गांव प्रशासनिक अधिकारी (वीएओ), जूनियर सहायक, बिल कलेक्टर, ड्राफ्टस्मीन और स्टेनो टाइपिस्ट्स के पदों पर नियुक्ति होनी है। नियुक्तियां तमिलनाडु मिनिस्टरियल सर्विस, तमिलनाडु न्यायिक मंत्री सेवा, तमिलनाडु सर्वे और भूमि अभिलेख अधीनस्थ सेवा और तमिलनाडु सचिवालय सेवा आदि विभागों/मंत्रलयों के लिए होनी हैं।
बता दें तमिल नाडु पब्लिक सर्विस कमीशन (TNPSC) ने ग्रुप 4 परीक्षा 2018 की उत्तरकुंजी फरवरी महीने में जारी कर दी थी। आपको बता दें महज 9,351 पदों के लिए 20 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इनमें से 16 लाख से ज्यादा परीक्षा में बैठे। अकेले चेन्नई से ही एक लाख से ज्यादा उम्मीदवार परीक्षा देने पहुंचे।
TNPSC ने ग्रुप 4 के 9351 पदों पर भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन कराया था। इनमें गांव प्रशासनिक अधिकारी (वीएओ), जूनियर सहायक, बिल कलेक्टर, ड्राफ्टस्मीन और स्टेनो टाइपिस्ट्स के पदों पर नियुक्ति होनी है।
सबसे पहले विजिट करें https://www.tnpsc.gov.in/results.html पर। अब "POSTS INCLUDED IN COMBINED CIVIL SERVICES EXAMINATION-4(GROUP-IV SERVICES),2015-2018" के लिंक पर क्लिक करें। साल 2018 सिलेक्ट करें। अगले वेब पेज पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर सब्मिट करना होगा। डिटेल्स सब्मिट करते ही नतीजे आपकी स्क्रीन पर आ जाएंगे।