TNPSC Group II Results 2016: तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन (TNPSC) द्वारा आजोजित ग्रुप I और ग्रुप II की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। पूरे प्रदेश के कई सेंटर्स में कई हजार छात्रों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था। जो छात्र लिखित परीक्षा में बैठे थे वो अपने रिजल्ट का काफी समय से इंतजार कर रहे थे। टीएनजीएससी (TNPSC) के चेयरमैन टी अरुलमोज ने इस बात की जानकारी दी कि ग्रुप I और ग्रुप II के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। सभी अभ्यर्थी अपना रिजल्ट ऑफिशियल लिंक www.tnpsc.gov.in पर देख सकते हैं।
तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन देश का पहला प्रांतीय कमीशन भी है। साल 1929 में एक्ट ऑफ मद्रास लेजिस्लेचर के तहत मद्रास सर्विस कमीशन की स्थापना की गई थी। यह कमीशन भारत सरकार के प्रतिनिधी को तौर पर भी एग्जाम आयोजित कराता है। साथ ही रक्षा मंत्रालय के लिए राष्ट्रीय मिलिट्री कॉलेज देहरादून के लिए प्रवेश परीक्षा का भी आयोजन कराता है।

