TNPSC Group 2 Answer Key 2018: TNPSC Group 2 preliminary exam पूर्ण हो चुके हैं। परीक्षा के नतीजे जल्द जारी कर दिए जाएंगे। लेकिन उससे पहले TNPSC Group 2 answer key जारी की जाएंगी। Tamil Nadu Public Service Commission यानी TNPSC अमूमन परीक्षा होने के 1 सप्ताह के भीतर परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी जाती है। ऐसे में माना जा रहा है कि उत्तरकुंजी भी जल्द जारी कर दी जाएगी। TNPSC Group 2 preliminary exam के परीक्षार्थी उत्तर कुंजी ऑनलाइन देख सकेंगे। उत्तर कुंजी देखने के लिए आपको वेबसाइट tnpsc.gov.in पर विजिट करना होगा। चलिए सबसे पहले जानते हैं TNPSC Group 2 answer key चेक करने का तरीका।
TNPSC Group 2 answer key देखने के लिए बताई गई वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज से रिजल्ट सेक्शन में जाएं। उत्तरकुंजी जारी होने पर यहां से आपको TNPSC Answer Key लिंक सिलेक्ट करना होगा। TNPSC Group 2 answer key लिंक पर क्लिक करने के बाद आप उत्तर कुंजी देख सकते हैं। बता दें TNPSC Group 2 Exam 12 नवंबर को आयोजित हुआ था। TNPSC Group 2 में 1199 पदों पर भर्ती होनी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षा में 6 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा दो हजार से अधिक केंद्रों पर आयोजित हुई थी। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रीलिमिनरी परीक्षा, मेन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
