TNDTE Diploma Results 2019, TNDTE DOTE Diploma Result April 2019 at http://www.tndte.gov.in: Tamil Nadu Directorate of Technical Education (TNDTE) ने अप्रैल 2019 डिप्लोमा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे वह अपने दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट tndte.gov.in पर उपलब्ध हैं। डिप्लोमा कोर्सेज के लिए परीक्षाएं इस वर्ष मार्च और अप्रैल के महीनों के बीच आयोजित की गई थीं।
RRB NTPC Exam Admit Card Live Updates: Check Here
TNDTE डिप्लोमा परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाती हैं, जिनमें से एक अक्टूबर के महीने में और दूसरी अप्रैल में आयोजित की जाती है। TNDTE आमतौर पर मई के अंत तक डिप्लोमा परिणाम घोषित करता है। TNDTE वेबसाइट पर 2018-19 सत्र के ईवेंट कैलेंडर के मुताबिक अप्रैल परीक्षा के लिए परिणाम आज घोषित किया जाना था।
Highlights
तकनीकी शिक्षा निदेशालय की स्थापना 14 अक्टूबर, 1957 को हुई थी। उच्चतर शिक्षा विभाग का गठन 1997 में सचिवालय के शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग से किया गया था।
TN Diploma परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है। आज जारी किए गए रिजल्ट अप्रैल माह में आयोजित परीक्षा के हैं।
परीक्षा के रिजल्ट आज जारी किए गए हैं। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइटों intradote.tn.nic.in और tndte.gov.in पर भी उपलब्ध है। छात्र वेबसाइट पर विजिट करें और अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक करें।
तमिलनाडु तकनीकी शिक्षा निदेशालय (TNDTE) या तकनीकी शिक्षा विभाग (DOTE), तमिलनाडु ने आज दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर के लिए TNDTE DOTE परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी है। आधिकारिक वेबसाइट tndte.gov.in पर जाकर उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।