TNDTE Diploma Result 2018 October: तमिलनाडु डायरेक्टरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (टीएनडीटीई) की डिप्लोमा परीक्षा के परिणाम आज (31 दिसंबर) किसी भी समय जारी हो सकते हैं। परीक्षाफल जारी होने के बाद अभ्यर्थी इसे intradote.tn.nic.in पर चेक कर सकेंगे। परीक्षा में पास होने वालों को तमिलनाडु के विभिन्न पॉलीटेक्निक कॉलेजों में एंट्रेस के लिए योग्य माना जाएगा। मौजूदा समय में राज्य में लगभग 518 पॉलीटेक्निक कॉलेज हैं।

बता दें कि ये परीक्षाएं 25 अक्टूबर से शुरू हुई थीं और नवंबर तक चली थीं। हालांकि, शुरुआत में कहा गया था कि नतीजे 28 दिसंबर को आएंगे, मगर किन्हीं कारणों से उसमें देरी हो गई। इससे पहले, टीएनडीटीई ने पॉलीटेक्निक कोर्सों के परीक्षाफल जारी किए थे। वहीं, साल 2017 में टीएनडीटीई के डिप्लोमा रिजल्ट 22 दिसंबर को जारी किए गए थे।

ऐसे चेक करें डिप्लोमा रिजल्टः

1- सबसे पहले टीएनडीटीई की आधिकारिक वेबसाइट intradote.tn.nic.in पर जाएं।

2- आगे होम पेज पर ‘TNDTE October 2018 Diploma Result’ का लिंक मिलेगा।

3- अब यहां आपसे रजिस्ट्रेशन नंबर और लॉग-इन आईडी मांगी जाएगी।

4- जैसे ही डिटेल्स डालकर सब्मिट की जाएंगी, वैसे ही रिजल्ट सामने खुलकर आ जाएगा।

5- अभ्यर्थी यहां से रिजल्ट को पीडीएफ फॉर्मैट में सेव कर डाउनलोड कर सकते हैं या फिर उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

डायरेक्टरेट ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे लोग ध्यानपूर्वक अपना रिजल्ट चेक करें। साथ ही जांचें कि उन्हें सही अंक मिले भी हैं या नहीं। दरअसल, कई परीक्षाओं में छोटी-बड़ी गड़बड़ियों के चलते अभ्यर्थियों को गलत या कम अंक मिल जाते हैं। ऐसे में डायरेक्टरेट ने यह अपील की है।