TNDGE, TN Board HSC 12th Result 2018 from http://www.tnresults.nic.in, http://www.dge.tn.nic.in: तमिलनाडु HSC यानी 12वीं के नतीजे आज सुबह 9.30 बजे जारी हो चुके हैं। इस वर्ष का पासिंग प्रतिशत 91.1 फीसदी है। राज्य शिक्षा मंत्री के.ए सेंगोट्टइयां ने नतीजे जारी किए। परीक्षार्थी अपने नतीजे ऑनलाइन या स्मार्टफोन ऐप के जरिए देख सकते हैं। नतीजे डायरेक्टर ऑफ गवर्नमेंट एग्जामिनेशन (DGE) तमिलनाडु अपनी ऑफिशियल वेबसाइट tnresults.nic.in पर उपलब्ध हैं।12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 6 अप्रैल 2018 तक चली थीं। छात्रों को काफी समय से अपने रिजल्ट्स का इंतजार था जो अब खत्म हो गया है। इस वर्ष टॉपर्स की लैंक और नाम नहीं जारी किए जाएंगे।
चलिए जानते हैं कैसे आप नतीजे चेक कर सकते हैं। नतीजे आप ऑफिशियल वेबसाइट या अन्य थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं। लॉगइन करें www.dge.tn.nic.in, http://www.dge2.tn.nic.in, http://www.dge1.tn.nic.in, http://www.results.nic.in, examresults.nic.in या indiaresults.com पर। रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर सब्मिट करने के बाद नतीजे आपकी स्क्रीन पर खुल जाएंगे। डाउनलोड कर रिजल्ट का प्रिंट निकाल लें।
इसके अलावा ऐप से रिजल्ट देखने के लिए अपने स्मार्टफोन पर Government of Tamil Nadu Directorate of Government Examinations ऐप डाउनलोड करें। ऐप में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल्स सब्मिट करने के बाद आप रिजल्ट्स चेक कर सकेंगे।


रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन प्राइवेट स्कूल्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जो Plus2 स्कोर्स के आधार पर एडमिशन देने के ऐड दे रहे हैं। बता दें राज्य ने रैंकिंग सिस्टम खत्म कर दिया है।
सबसे अधिक पासिंग प्रतिशत 96.2 फीसद के साथ फिजिक्स का रहा। दूसरे नंबर पर 95 फीसद के साथ केमेस्ट्री है। वहीं बायोलॉजी विषय का पास पर्सेंटेज 96.3 फीसद है। गणित का 96.4 फीसद, बॉटनी का 93.9 फीसद, जूलॉजी का 91.3 फीसद है। कामर्स का पासिंग प्रतिशत 90.3 फीसद और कम्प्यूटर साइन्स का 96.1 फीसद है।
40 फीसदी से ज्यादा छात्रों ने 700 या उससे कम रेंज में अंक स्कोर किए हैं। वहीं 231 छात्रों ने 1180 या ज्यादा स्कोर किए हैं। इनमें से 50 लड़के हैं और 181 लड़कियां हैं।
राज्य ने रैंकिंग सिस्टम खत्म कर दिया है। शिक्षा मंत्री ए.के. सेंगोट्टइयां ने कहा कि उन स्कूल्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगा जो रैंक रिंस्ट पब्लिश करके एडमिशन को प्रोमोट करेंगे।
छात्रों को TN Board HSC परीक्षा पास करने के लिए 150 में से न्यूनतम 30 अंक (थ्योरी परीक्षा) और 50 में से 40 अंक (प्रैक्टिकल परीक्षा) प्राप्त करना अनिवार्य है।
विरुद्धनगर जिला इस वर्ष भी टॉप पर है। गत वर्ष भी इसका पास प्रतिशत सबसे अधिक था। 2017 में विरुद्धनगर का पास प्रतिशत 97.85 फीसद रहा था। गत वर्ष 8,93,262 छात्र परईक्षा में सम्मिलित हुए थे जिनमें से 8,22,838 ने परीक्षा पास की थी।
A+ स्कोर करने वाले छात्र को आउटस्टैंडिंग श्रेणी में आते हैं। वहीं फेल होने वाले छात्रों को E ग्रेड दिया जाता है। फेल हुए स्टूडेंट्स को दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा।
जिलेवार तरीके से देखें तो विरुद्धनगर 97 फीसदी पास प्रतिशत के साथ टॉप पर है। दूसरे नंबर पर इरोड जिला 96.3 फीसदी पास प्रतिशत के साथ और तीसरे नंबर पर तिरुपुर 96.1 फीसदी पास प्रतिशत के साथ है।
HSC परीक्षा में 6754 स्कूल्स ने 100 फीसदी रिजल्ट स्कोर किया है। जिलेवार तरीके से देखें तो विरुद्धनगर का पास प्रतिशत सबसे अधिक रहा है। 97 फीसद।
लड़कियों का पासिंग प्रतिशत लड़कों की तुलना में अधिक रहा है। इस वर्ष 94.1 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं। वहीं 87.7 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं।
छात्र अपने रिजल्ट अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि सब्मिट कर देख सकते हैं।
तमिलनाडु HSC +2 यानी 12वीं के नतीजे जारी हो चुके हैं। इस वर्ष का पास प्रतिशत 91.1 % रहा है। राज्य के शिक्षा मंत्री के.ए. सेंगोट्टिया ने नतीजों की घोषणा कर दी है।
तमिलनाडु में 10वीं-12वीं परीक्षाओं का आयोजन तमिलनाडु स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन करता है। परीक्षाओं का आयोजन हर साल मार्च-अप्रैल में किया जाता है। बोर्ड ने एक बड़ा बदलाव करते हुए टॉपर्स के नाम की घोषणा करने के चलन को खत्म कर दिया है।
http://www.examresults.net पर भी छात्र अपने नतीजे देख सकेंगे। नतीजे 9.30 बजे जारी किए जाएंगे।
गत वर्ष 5059 स्कूल्स का स्कोर 100 फीसदी रहा। जिलेवार तरीके से देखें तो विरुद्धनगर का पासिंग प्रतिशत सबसे अधिक 98.55 फीसद रहा था।
पिछले साल 10वीं के नतीजे 19 मई 2017 को जारी हुए थे। परीक्षा में 94.4 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए थे। लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 94.5 फीसद और लड़कों का पासिंग प्रतिशत
89.3 फीसद रहा।
12वीं के साथ ही 10वीं के छात्रों को भी नतीजे जारी होने का इंतजार है। 10वीं के नतीजे भी मई में जारी होंगे। 10वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से 20 अप्रैल 2018 के बीच आयोजित हुई थी। गत वर्ष लगभग 9.33 लाख छात्र 10वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।
छात्र अपने नतीजे ऐप के जरिए भी देख सकते हैं। अपने स्मार्टफोन पर Government of Tamil Nadu Directorate of Government Examinations की ऐप डाउनलोड करें। ऐप इंस्टॉल करें। रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ सब्मिट करके आप रिजल्ट देख सकते हैं।
हर साल तमिलनाडु बोर्ड परीक्षाओं में लाखों विद्यार्थी सम्मिलित होते हैं। गत वर्ष 8.93 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। बोर्ड अमूमन परीक्षाओं के नतीजे मई माह में जारी करता है। 2017 की HSC परीक्षा के नतीजे 12 मई और 2016 के नतीजे 17 मई को जारी किए गए थे।
तमिलनाडु बोर्ड देश के सबसे बड़े और पुराने शिक्षा बोर्ड में से एक है। इसकी स्थापना 1910 में हुई थी। यह तमिलनाडु सरकार से मान्यता प्राप्त है और सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी परीक्षा आयोजित कराता है। तमिलनाडु बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (TNBSE) दो अलग-अलग बोर्ड BSE (बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) और BHSE (बोर्ड ऑफ हायर सेकेंडरी एग्जामिनेशन) को मिलाकर बनाया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल 12वीं के नतीजे 12 मई 2017 को जारी किए गए थे। ओवर ऑल पासिंग पर्सेंटेज 92.1% था। परीक्षा में 8,93,262 छात्रों ने हिस्सा लिया था। वहीं 2016 का पासिंग पर्सेंटेज 91.4% रहा।
Tamil Nadu Board ने 10 मई को 12वीं के नतीजे आज जारी करने का ऐलान किया था। हर वर्ष Tamil Nadu Board परीक्षाओं में लाखों छात्र-छात्राएं सम्मिलित होते हैं। अब से कुछ ही देर में नतीजों का ऐलान होगा जिसके साथ विद्यार्थियों का इंतजार भी खत्म होगा।
-किसी भी वेब-पोर्टल्स पर लॉगइन करें- http://www.dge.tn.nic.in, http://www.dge2.tn.nic.in, http://www.dge1.tn.nic.in, http://www.results.nic.in, examresults.nic.in, indiaresults.com
-रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
-अपना रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर सब्मिट करें
-रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा
-डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें
रिपोर्ट्स के अनुसार, तमिलनाडु बोर्ड की ओर से नतीजे बुधवार (16 मई) सुबह साढ़े 9 बजे घोषित किए जाएंगे। छात्र अपना रिजल्ट http://www.dge.tn.nic.in, http://www.dge2.tn.nic.in, http://www.dge1.tn.nic.in, http://www.results.nic.in, examresults.nic.in या indiaresults.com पर देख सकते हैं।