तमिलनाडु डॉक्टर अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी (TNDALU) 5 साल के बीए एलएलबी डिग्री कोर्स में एडमिशन के लिए चुने गए छात्रों की रैंक लिस्ट जारी कर दी है।  कोर्स के लिए पंजिकरण करने वाले छात्र लिस्ट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। यह सूची आधिकारिक www.tndalu.ac.in पर जारी की गई है। छात्रों को इसके लिए tndalu.ac.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा और लिस्ट डाउनलोड हो जाएगी।

5 साल के कोर्स में एडमिशन के लिए ऐप्लिकेशन प्रक्रिया 31 मई को शुरू हुई थी और फॉर्म सब्मिट करने की आखिरी तारीख 19 जून 2017 थी। इस कोर्स के लिए कुल 104 सीटे हैं। इसमें से 15 फीसदी NRI उम्मीदवारों के लिए रिजर्व हैं। बता दें कि मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 एग्जाम में 70 फीसदी से ज्यादा मार्क्स पाने वाले छात्र ही इसके लिए योग्य थे।

वेबसाइट पर जारी करने के साथ-साथ रैंक लिस्ट को यूनिवर्सिटी के नोटिस बोर्ड और संबंधित सरकारी लॉ कॉलेजो में भी पब्लिश किया जाएगा। काउसलिंग प्रक्रिया के बारे में भी वेबसाइट पर जानकारी दी जाएगी। 3 साल के एलएलबी डिग्री कोर्स के रजिस्ट्रेशन के लिए यूनिवर्सिटी का एडमिशन पोर्टल अभी भी खुला है।  3 साल के एलएलबी कोर्स के लिए ऐप्लिकेशन 17 जुलाई 2017 तक मंजूर की जाएंगी। रजिस्ट्रेशन के समय उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता, जन्म की तारीख और अन्य जानकारी के वास्तविक दस्तावेजों को दिखाना होगा।

इस तरह चेक करें रैंक लिस्ट: यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल बेवसाइट tndalu.ac.in पर जाएं। LLB course admissions से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। बताए गए निर्देशों को फॉलो करें। लिस्ट डाउनलोड कर लें।