TN Board SSLC 10th Result 2019 Declared Live Updates: Tamil Nadu Board of Secondary Education (TNBSE) तमिलनाडु बोर्ड आज Secondary School leaving certificate examination (SSLC) या class 10th का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट आज 29 अप्रैल को 9:30 बजे जारी किया गया। जिन स्टूडेंट्स ने तमिलनाडु बोर्ड के 10वीं के एग्जाम दिए थे वह अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। तमिलनाडु बोर्ड ने 11वीं, 12वी 2019 का रिजल्ट पहले ही जारी कर दिया है। इसमें 9 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे। इसका रिजल्ट 91.3 फीसदी रहा था।
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.dge.tn.gov.in और tnresults.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं इसके अलावा कुछ थर्ड पार्टी वेबसाइट्स manabadi.com, manabadi.co.in और examresults.net पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यहां क्लिक करके ऐप में चेक कर सकते हैं। वहीं अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है तो आप SMS से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को SMS का चार्ज भी देना होगा।


अंग्रेजी में 96.50, गणित में 96.18 और साइंस में 98.47 और समाजिक विज्ञान में 96.47 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास
2017 में, जिला विरुधु नगर 98.55 प्रतिशत के साथ शीर्ष स्थान पर था। दूसरे स्थान पर कन्याकुमारी, तीसरे पर रामनाथपुरम रहा। 2016 में, 98.48 प्रतिशत के साथ इरोड ने सभी जिलों को पछाड़ा था।
रिपोर्ट के मुताबकि जो लोग फेल हुए हैं वो लोग 14417 पर संपर्क कर सलाह मांग सकते हैं। पिछले साल 5059 स्कूलों ने 100 प्रतिशत परिणाम प्राप्त किया था। इस दौरान लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 96.2 था, जबकि लड़के 92.5 प्रतिशत था। राज्य में कुल पास प्रतिशत 94.4 % था जो पिछले पांच वर्षों में सबसे अधिक था।
तिरुप्पूर 98.56 प्रतिशत के साथ जिले में अव्वल रहा, उसके बाद रामनाथपुरम - 98.48 प्रतिशत, और नमकल - 98.45 प्रतिशत। साथ जिले में अव्वल रहा, उसके बाद रामनाथपुरम - 98.48 प्रतिशत, और नमकल - 98.45 प्रतिशत।
अंग्रेजी सहित भाषा के पेपर के लिए फिर से कुल आवेदन करने का आवेदन शुल्क 305 रुपये है जबकि अन्य पेपर के लिए यह 205 रुपये है।2-4 मई तक रिवैल्यूएशन के लिए अपने स्कूलों के माध्यम से कर सकेंगे आवेदन।
इस बार के रिजल्ट में लड़कियों के मुकाबले लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत कम रहा है। 97 % लड़कियां पास हुई हैं। जब लड़के 93.3 प्रतिशत ही पास हो पाए हैं।
तमिलनाडु बोर्ड द्वारा 10वीं का रिजल्ट (TN Results 2019) बोर्ड की वेबसाइट tnresults.nic.in पर जारी कर दिया गया है। TN 10th results पिछले साल की तुलना में इस बार जल्द आया है।
पिछले वर्ष 10वीं में कुल 94.5% स्टूडेंट्स पास हुए थे। लड़कियों का रिजल्ट 96.4% और लड़कों का 92.5% रहा था।
इससे पहले तमिलनाडु बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी कर चुका है। 12वीं में 91.3 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। 93.64 फीसदी लड़कियां पास हुईं जबकि 88.57 फीसदी लड़के। Tamil Nadu +1 के नतीजे 8 मई को जारी होंगे।
5456 सरकारी स्कूल्स ने 100 फीसदी पासिंग पर्सेंटेज दर्ज किया था। पिछले साल पास पर्सेंटेज में 0.1 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। सिवगंगा जिले का पास प्रतिशत सबसे अधिक 98.5 फीसद रहा। इसके बाद इरोड 98.38 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर रहा और आखिर में विरुद्धनगर 98.29 फीसदी पर रहा।
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स tnresults.nic.in, dge.tn.gov.in, dge1.tn.nic.in पर 29 अप्रैल की सुबह 9.30 बजे से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। वेबसाइट के जरिए रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स केा अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर भरकर submit पर क्लिक करना होगा।
पिछले वर्ष 10वीं में कुल 94.5% स्टूडेंट्स पास हुए थे। लड़कियों का रिजल्ट 96.4% और लड़कों का 92.5% रहा था।
Step 1 - tnresults.nic.in पर जाएं।
Step 2- Tamil Nadu SSLC Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
Step 3- रिजल्ट विंडो खुलने पर अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें। साथ ही अपनी जन्मतिथि भी डालें।
Step 4- Get Marks के लिंक पर क्लिक करें।
Step 5- आपकी मार्क्सशीट सामने आ जाएगी। इसका प्रिंट आउट ले लें।