सरकारी परीक्षा निदेशालय (डीजीई), तमिलनाडु कक्षा 12 या उच्चतर माध्यमिक परीक्षा (HSE) का रिजल्ट आज शाम 5 बजे घोषित किया जाना था मगर रिजल्ट तय समय पर जारी नहीं किया जा सका। बोर्ड अधिकारी ने indianexpress से बात करते हुए बताया है कि किन्हीं कारणों से रिजल्ट आज जारी नहीं किए जा सकेंगे। रिजल्ट जल्द जारी किए जाएंगे जिसकी जानकारी भी छात्रों को दे दी जाएगी। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट dge.tn.gov.in, dge1.tn.nic.in, tnresults.nic.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।” हायर सेकंडरी की परीक्षा में इस वर्ष लगभग 9 लाख छात्र उपस्थित हुए थे जिनके रिजल्ट जारी किए जाने हैं।
सभी छह विषयों में 100 में से प्रत्येक में 35 अंक हासिल करने वाले उम्मीदवार पास माने जाएंगे। उन विषयों के लिए जिसमें थ्योरी के 70 नंबर हैं, उम्मीदवारों को प्रैक्टिकल में 15 अंक और टोटल में 35 मार्क्स स्कोर करने होंगे। फेल होने वाले छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए जाने का भी प्रावधान है। ताजा अपडेट्स देखते रहने के लिए छात्रों को सलाह है कि वे हमारे साथ बने रहें।

Highlights
बोर्ड अधिकारी ने जानकारी दी है कि 12वीं के रिजल्ट आज जारी नहीं हो सकेंगे। रिजल्ट जारी होने की नई डेट जल्द घोषित की जाएगी।
बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं तथा होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट के लिंक पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक करें।
छात्र अपने रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर होमपेज को रीफ्रेश करते रहें। हेवी ट्रैफिक के चलते रिजल्ट चेक करने में फिलहाल परेशानी हो रही है।
परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dge.tn.gov.in, dge1.tn.nic.in, tnresults.nic.in तथा dge1.tn.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक करें।
रिजल्ट कुछ ही मिनटों में जारी होने जा रहा है। आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें।
वेबसाइट पर अपने स्कोर चेक करने के लिए, उम्मीदवारों को रोल नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। ये उन्हें लॉग-इन करने में मदद करेंगे। चूंकि 9 लाख से अधिक उम्मीदवार अपने परिणामों की जांच कर रहे होंगे इसलिए दस्तावेजों को संभाल कर रखने की सलाह दी जाती है।
रिजल्ट का इंतजार कर रहे 9 लाख से अधिक छात्र, उनके माता-पिता, शिक्षक और अन्य हितधारक आधिकारिक वेबसाइट dge.tn.gov.in, dge1.tn.nic.in, tnresults.nic.in तथा dge1.tn.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट अब से कुछ ही देर में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाले हैं।
पिछले साल तमिलनाडु बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा 1 मार्च 2019 से 19 मार्च 2019 के बीच कराई गयीं थी और इसका रिजल्ट 19 अप्रैल 2019 को घोषित किया गया था। वहीं 10वीं कक्षा की परीक्षा 14 मार्च 2019 से 29 मार्च 2019 के बीच संपन्न हुई थी।
रिजल्ट का इंतजार कर रहे 8 लाख से अधिक छात्र, उनके माता-पिता, शिक्षक और अन्य हितधारक आधिकारिक वेबसाइट dge.tn.gov.in, dge1.tn.nic.in, tnresults.nic.in तथा dge1.tn.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने की डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है मगर सूत्रों की मानें तो रिजल्ट मंगलवार 07 जुलाई को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। छात्र वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें।
TN HSC 2019 रिजल्ट में, पास प्रतिशत 91.3 प्रतिशत रहा। 2018 में, परीक्षा में शामिल होने वाले 91.1 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की जबकि 2017 में पास प्रतिशत 94.4 प्रतिशत रहा था। इस वर्ष बीते वर्षों से बेहतर रिजल्ट आने की उम्मीद है।
स्टेप 1: सबसे पहले tnresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: अब Tamil Nadu HSE result लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर और लॉग इन सब्मिट करें।
स्टेप 3: रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर नज़र आएगा, इसे चेक करें और डाउनलोड कर लें।