TN Board SSLC 10th Result 2019 declared Live Updates: तमिलनाडु बोर्ड ने आज 10वीं क्लास SSLC का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट आज सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर जारी किया गया। तमिलनाडु बोर्ड के तहत एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार था। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अब अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। पिछले साल 10वीं की परीक्षा के लिए 10,01,140 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा में सिर्फ 9,50,397 स्टूडेंट्स अपीयर हुए जिनमें 4,74,340 लड़के और 4,76,057 लड़कियां थीं। परीक्षा में 8,97,945 स्टूडेंट्स पास हुए हैं जिनमें 4,38,993 लड़के और 4,58,952 लड़कियां हैं।
TN Board SSLC Result 2019: Check Here
जिन स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे वह अपना रिजल्ट tnresults.nic.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा tamil nadu.indiaresults.com, examresults.net/tamilnadu पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। साथ ही अगर आप मोबाइल ऐप में रिजल्ट देखना चाहते हैं तो अपना रिजल्ट यहां क्लिक करके ऐप में देख सकते हैं। इसके अलावा SMS से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। SMS से अपना रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स SMS का चार्ज देना होगा।
TN Board SSLC 10th Result 2019 Live Updates: Check Marks Here
तमिलनाडु में पासिंग पर्सेंटेज की बात करें तो अंग्रेजी में 96.50, गणित में 96.18 और साइंस में 98.47 और समाजिक विज्ञान में 96.47 पासिंग पर्सेंट रहा।
रिजल्ट आ जाने के बाद स्टूडेंट्स अपने स्कूलों से प्रोविजनल मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट - dge.tn.gov.in से यह मार्कशीट डाउनलोड किया सकता है। जो परीक्षा पास नहीं कर पाए हैं उनके लिए सप्लिमेंट्री परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
जो लोग परीक्षा में पास नहीं हो पाए हैं वो सप्लिमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन जून या फिर जुलाई के महीने में किया जाएगा।
मलप्पुरम से 58,465 और खाड़ी के केंद्रों से 490 लक्षद्वीप से 1,014, और माहे से 709 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी।
जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे 2 से 4 मई, 2019 तक कागजात के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये आवदेन उनके स्कूलों के माध्यम से होगा। अंग्रेजी सहित भाषा के पेपर के लिए फिर से कुल आवेदन करने का आवेदन शुल्क 305 रुपये है जबकि अन्य पेपर के लिए यह 205 रुपये है।
इस बार के रिजल्ट में लड़कियां लड़कों पर भारी दिखीं। 97 प्रतिशत लड़कियां पास रहीं तो वहीं लड़कों का प्रतिशत 93.3 प्रतिशत रहा।
जिलों में रेगुलर स्टूडेंट्स की अधिकतम संख्या मलप्पुरम से है - 58,465। खाड़ी के केंद्रों से परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए 490 छात्र, लक्षद्वीप से 1,014, और माहे से 709 स्टूडेंट्स आए।
स्टेप 1 - मोबाइल पर रिजल्ट देखने के लिए ब्राउजर ओपन करें।
स्टेप 2- अब मोबाइल ब्राउजर पर Tamil Nadu Board की वेबसाइट tnresults.nic.in ओपन करें।
स्टेप 3- अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट करें।
स्टेप 4- Get Marks के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 5- अब आप मोबाइल पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
तमिलनाडु बोर्ड एसएसएलसी नतीजे ( TN 10th results ) इस बार पिछली बार से पहले जारी किए जा रहे हैं। पिछले साल TNDGE ने 10वीं के नतीजे 23 मई को जारी किए गए थे।
वही रिज़ल्ट अगर जारी हो भी जाता है तो इस बात का खास ध्यान रखें कि आप हड़बड़ी न मचाए बल्कि संयम से काम लें। क्योंकि एक साथ कई लोगों के वेबसाइट पर लॉग इन करने से वेबसाइट हैंग भी हो जाती है। इसलिए बार बार वेबसाइट के लिंक पर क्लिक न करें और संयम बनाए रखें।
पास होने के लिए स्टूडेंट्स को थ्योरी में 150 में स कम से कम 30 नंबर लाने होंगे। इसके अलावा नियम के मुताबिक प्रक्टिकल में 50 में से 40 नंबर लाने होंगे।
10वीं का ओवर ऑल पास पर्सेंटेज 94.5 फीसद रहा। इनमें 92.5 फीसद लड़के और 96.4 फीसद लड़कियां थीं।
आपको याद दिला दें कि पिछले साल 10,01,140 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। पिछले साल विद्यार्थियों का पास पर्सेंटेज 94.50% था।
वही रिज़ल्ट अगर जारी हो भी जाता है तो इस बात का खास ध्यान रखें कि आप हड़बड़ी न मचाए बल्कि संयम से काम लें। क्योंकि एक साथ कई लोगों के वेबसाइट पर लॉग इन करने से वेबसाइट हैंग भी हो जाती है। इसलिए बार बार वेबसाइट के लिंक पर क्लिक न करें और संयम बनाए रखें।
TN बोर्ड की स्थापना वर्ष 1910 में ब्रिटिश काल के दौरान की गई थी और बाद में इसे तमिलनाडु सरकार के शिक्षा विभाग के तहत सरकारी परीक्षा के एक अलग निदेशालय के रूप में बनाया गया था। तमिलनाडु बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TNBSE) की स्थापना राज्य में शिक्षा मानकों के विनियमन और मूल्यांकन के लिए की गई थी। TN बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के पास राज्य में लगभग 30,000+ संबद्ध स्कूल हैं।
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स tnresults.nic.in, dge.tn.gov.in, dge1.tn.nic.in पर 29 अप्रैल की सुबह 9.30 बजे से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। वेबसाइट के जरिए रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स केा अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर भरकर submit पर क्लिक करना होगा।
5456 सरकारी स्कूल्स ने 100 फीसदी पासिंग पर्सेंटेज दर्ज किया था। पिछले साल पास पर्सेंटेज में 0.1 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। सिवगंगा जिले का पास प्रतिशत सबसे अधिक 98.5 फीसद रहा। इसके बाद इरोड 98.38 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर रहा और आखिर में विरुद्धनगर 98.29 फीसदी पर रहा।
Step 1 - tnresults.nic.in पर जाएं।
Step 2- Tamil Nadu SSLC Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
Step 3- रिजल्ट विंडो खुलने पर अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें। साथ ही अपनी जन्मतिथि भी डालें।
Step 4- Get Marks के लिंक पर क्लिक करें।
Step 5- आपकी मार्क्सशीट सामने आ जाएगी। इसका प्रिंट आउट ले लें।
पिछले वर्ष 10वीं में कुल 94.5% स्टूडेंट्स पास हुए थे। लड़कियों का रिजल्ट 96.4% और लड़कों का 92.5% रहा था।
इससे पहले तमिलनाडु बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी कर चुका है। 12वीं में 91.3 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। 93.64 फीसदी लड़कियां पास हुईं जबकि 88.57 फीसदी लड़के। Tamil Nadu +1 के नतीजे 8 मई को जारी होंगे।
पास होने के लिए स्टूडेंट्स को थ्योरी में 150 में स कम से कम 30 नंबर लाने होंगे। इसके अलावा नियम के मुताबिक प्रक्टिकल में 50 में से 40 नंबर लाने होंगे।