UGC NET Answer Key Dec 2018: यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET 2018) दिसंबर परीक्षा की आंसर-की जनवरी से पहले जारी हो सकती है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के डायरेक्टर विनीत जोशी के मुताबिक परीक्षा की आंसर-की 31 दिसंबर तक जारी होगी और नतीजे 10 जनवरी तक जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ‘पहली बार एनटीए ने यूजीसी नेट की परीक्षा का आयोजन करवाया, ये हमारे लिए गर्व की बात है कि परीक्षा से जुड़ी कोई भी शिकायत नहीं हुई है।’
यूजीसी नेट की परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर को देशभर के विभिन्न राज्यों में किया गया था। इसकी परीक्षा में करीब 1.8 लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। इनमें 65.3 प्रतिशत कैंडिडेट्स पहले दिन की परीक्षा में शामिल हुए थे, जबकि 72.8 प्रतिशत कैंडिडेट्स दूसरे दिन की परीक्षा में बैठे थे। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक एनटीए 31 दिसंबर को आंसर-की जारी करेगा और 10 जनवरी को यूजीसी नेट के नतीजों का ऐलान भी करेगा। उम्मीदवार आंसर-की चेक करने के लिए एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर अपने आंसर चेक कर सकते हैं।
बता दें कि यूजीसी नेट की परीक्षा दो शिफ्ट में होती है। पहली शिफ्ट सुबह सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे तक एक घंटे की होती और दूसरी शिफ्ट में पहला पेपर दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक होता है। दूसरी शिफ्ट का दूसरा पेपर दोपहर 3.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होता है। पहली शिफ्ट एग्जाम 100 अंको का होता है जिसमें 50 सवाल पूछे जाते हैं। वहीं दूसरी शिफ्ट में 200 अंकों का प्रश्न पत्र मिलता है, जिसमें 100 साल पूछे जाते हैं। प्रत्येक सही जवाब के 2 अंक और गलत जवाब के लिए कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है।