Thank You Coronavirus Helpers Google Doodle: आज गूगल ने खास डूडल बनाया है। आज का डूडल उन योद्धाओं को समर्पित है जो कि कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहे हैं। मतलब कोरोना वॉरियर्स को गूगल ने आज डूडल के माध्यम से धन्यवाद बोला है। जब आप गूगल खोलेंगे तो आपको Google एक नए अंदाज में लिखा दिखाई देगा। Google में पहले G के पैर लगे हैं। दूसरे वाले O और g के ऊपर लाल रंग का दिल बना है। इसके अलावा आखिर में e को तो पूरा ही बदल दिया है। इसके माध्यम से गूगल ने लिखा है – To all doctors, nurses, and medical workers, thank you.
जैसे ही आप गूगल पर क्लिक करेंगे तो गूगल सर्च बार में thank you corona virus helpers लिखा हुआ एक नया पेज खुल जाएगा। इस बार का डूडल उन डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के लिए है जो अपनी जान दांव पर लगाकर लोगों को कोरोना से बचाने में लगे हुए हैं। इस डूडल में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को उनके इस काम के लिए धन्यवाद किया गया है।


कोरोना का दूसरा स्ट्रेन बेहद खतरनाक है। इसका एक लक्षण कमजोरी है। आपको शरीर में लगातार कमजोरी बनी रहेगी। यहां तक की कई बार चक्कर आना या फिर आंखों के सामने अंधेरा छाने की प्रॉब्लम भी होती है। अगर आपके शरीर में ये लक्षण दिखाई दे रहा है तो सचेत हो जाएं।
webmd की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने पर गैस स्टोव, मोमबत्ती, फायरप्लेस, बिजली या गैस हीटर जैसी चीजों से करीब 5 फीट दूर रहें. ऐसी चीजों के नजदीक जाने से आपकी दिक्कतें और ज्यादा बढ़ेंगी।
इस बीच दुबई में मौजूद विश्व की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा पर भारत के लिए तिरंगे झंडे के साथ ‘स्टे स्ट्रोग इंडिया’ लिखा गया।
कुल मामले- एक करोड़ 73 लाख 13 हजार 163कुल मौत- एक लाख 95 हजार 123कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 43 लाख 4 हजार 382कुल टीकाकरण- 14 करोड़ 19 लाख 11 हजार 223
ऐसी स्थिति में शरीर को डिहाइड्रेट न होने दें। पानी का वैज्ञानिक सूत्र H2O है। यहां O का मतलब ऑक्सीजन से है। जाहिर सी बात है कि शरीर में पानी की पर्याप्त मात्रा खून में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने देगी। इसलिए पहले से तैयार रहें और डिहाइड्रेशन से बचने के लिए पर्याप्त पानी पीए।
केंद्र सरकार ने पीएम केयर्स फंड से उत्तर प्रदेश में 47 मेडिकल ऑक्सीजन संयत्र सहित पूरे देश में 551 मेडिकल ऑक्सीजन संयत्र लगाने का फैसला किया है।
अगर आप पेट दर्द से जूझ रहे हैं या फिर थोड़ी थोड़ी देर पर वॉशरूम जाना पड़ रहा है तो आपको संभलने की जरूरत है। इस बार कोरोना होने पर लोगों में डायरिया की शिकायत देखने को मिली है।
अगर आप सांस में जरा भी दिक्कत महसूस कर रहे हैं तो भूलकर भी धूम्रपान न करें. यहां तक कि सिगरेट-बीड़ी पीने वालों से भी कोसों दूर रहें. इतना ही नहीं, घर में इस्तेमाल होने वाली कैमिकल से बनी खुशबूदार अगरबत्ती या धूपबत्ती के धुएं के संपर्क में भी न आएं।
पेंट थिनर, एरयोसोल स्प्रे, क्लीनिंग फ्लूड जैसे फ्लेमेबल प्रोडक्ट्स का बिल्कुल इस्तेमाल न करें. इसके अलावा पेट्रोलियम, ऑयल, ग्रीस बेस्ड क्रीम या वैसलीन जैसे किसी भी प्रोडक्ट को छाती या शरीर के किसी हिस्से पर न लगाएं.
webmd की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने पर गैस स्टोव, मोमबत्ती, फायरप्लेस, बिजली या गैस हीटर जैसी चीजों से करीब 5 फीट दूर रहें. ऐसी चीजों के नजदीक जाने से आपकी दिक्कतें और ज्यादा बढ़ेंगी।
भारत बायोटेक ने कोवैक्सिन के इस्तेमाल की अवधि को छह से बढ़ाकर चौबीस महीने करने के लिए डीसीजीआई को लिखा पत्र। डीजीसीआई ने फरवरी में सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड के उपयोग की अवधि को छह महीने से बढ़ाकर नौ महीने किया था।
कोरोना का दूसरा स्ट्रेन बेहद खतरनाक है। इसका एक लक्षण कमजोरी है। आपको शरीर में लगातार कमजोरी बनी रहेगी। यहां तक की कई बार चक्कर आना या फिर आंखों के सामने अंधेरा छाने की प्रॉब्लम भी होती है। अगर आपके शरीर में ये लक्षण दिखाई दे रहा है तो सचेत हो जाएं।
अगर आप ऑक्सीजन कॉन्सनटेटर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अपने दरवाजे या खिड़कियां खोलकर रखें. ऑक्सीजन कॉन्सन्टेटर्स आस-पास की हवा को इकट्ठा करके ऑक्सीजन बनाते हैं. कॉन्सन्टेटर्स हवा से नाइट्रोजन को निकालकर ऑक्सीजन बनाता है और उसे मरीज के शरीर तक पहुंचाता है. ताजा हवा मिलने पर कॉन्सनटेटर्स अपना काम ज्यादा अच्छे से कर पाएंगे।
कोरोना का नया लक्षण बदन दर्द है। कोरोना मरीजों को दवाईयां लेने के बावजूद ज्यादा आराम नहीं मिल रहा है। पूरे बदन में दर्द होने के साथ-साथ ज्वॉइंट्स में भी जबरदस्त पेन होता है।
कोरोना के नए स्ट्रेन का लक्षण लाल आंखें भी हैं। इसके साथ-साथ कई लोगों में आंखों में सूजन भी देखा गया है। अगर आपको अपनी आंखों में किसी तरह का बदलाव का समस्या हो रही है तो जल्द डॉक्टर से संपर्क करें।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में लागू लॉकडाउन को एक और हफ्ते के लिए बढ़ाने का ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति गंभीर बनी हुई है और बीते कुछ दिनों में संक्रमण दर 36 प्रतिशत के उच्चतर स्तर पर पहुंच गई थी। केजरीवाल ने कहा कि 19 अप्रैल की रात को लगाया गया लॉकडाउन तीन मई सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा.
केंद्र सरकार ने पीएम केयर्स फंड से उत्तर प्रदेश में 47 मेडिकल ऑक्सीजन संयत्र सहित पूरे देश में 551 मेडिकल ऑक्सीजन संयत्र लगाने का फैसला किया है।
ऐसी स्थिति में शरीर को डिहाइड्रेट न होने दें। पानी का वैज्ञानिक सूत्र H2O है। यहां O का मतलब ऑक्सीजन से है। जाहिर सी बात है कि शरीर में पानी की पर्याप्त मात्रा खून में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने देगी। इसलिए पहले से तैयार रहें और डिहाइड्रेशन से बचने के लिए पर्याप्त पानी पीए।
अगर आप ऑक्सीजन कॉन्सनटेटर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अपने दरवाजे या खिड़कियां खोलकर रखें. ऑक्सीजन कॉन्सन्टेटर्स आस-पास की हवा को इकट्ठा करके ऑक्सीजन बनाते हैं. कॉन्सन्टेटर्स हवा से नाइट्रोजन को निकालकर ऑक्सीजन बनाता है और उसे मरीज के शरीर तक पहुंचाता है. ताजा हवा मिलने पर कॉन्सनटेटर्स अपना काम ज्यादा अच्छे से कर पाएंगे।
अगर आप सांस में जरा भी दिक्कत महसूस कर रहे हैं तो भूलकर भी धूम्रपान न करें. यहां तक कि सिगरेट-बीड़ी पीने वालों से भी कोसों दूर रहें. इतना ही नहीं, घर में इस्तेमाल होने वाली कैमिकल से बनी खुशबूदार अगरबत्ती या धूपबत्ती के धुएं के संपर्क में भी न आएं।
पेंट थिनर, एरयोसोल स्प्रे, क्लीनिंग फ्लूड जैसे फ्लेमेबल प्रोडक्ट्स का बिल्कुल इस्तेमाल न करें. इसके अलावा पेट्रोलियम, ऑयल, ग्रीस बेस्ड क्रीम या वैसलीन जैसे किसी भी प्रोडक्ट को छाती या शरीर के किसी हिस्से पर न लगाएं.
webmd की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने पर गैस स्टोव, मोमबत्ती, फायरप्लेस, बिजली या गैस हीटर जैसी चीजों से करीब 5 फीट दूर रहें. ऐसी चीजों के नजदीक जाने से आपकी दिक्कतें और ज्यादा बढ़ेंगी।
कोरोना का दूसरा स्ट्रेन बेहद खतरनाक है। इसका एक लक्षण कमजोरी है। आपको शरीर में लगातार कमजोरी बनी रहेगी। यहां तक की कई बार चक्कर आना या फिर आंखों के सामने अंधेरा छाने की प्रॉब्लम भी होती है। अगर आपके शरीर में ये लक्षण दिखाई दे रहा है तो सचेत हो जाएं।
भारत बायोटेक ने कोवैक्सिन के इस्तेमाल की अवधि को छह से बढ़ाकर चौबीस महीने करने के लिए डीसीजीआई को लिखा पत्र। डीजीसीआई ने फरवरी में सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड के उपयोग की अवधि को छह महीने से बढ़ाकर नौ महीने किया था।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में लागू लॉकडाउन को एक और हफ्ते के लिए बढ़ाने का ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति गंभीर बनी हुई है और बीते कुछ दिनों में संक्रमण दर 36 प्रतिशत के उच्चतर स्तर पर पहुंच गई थी. केजरीवाल ने कहा कि 19 अप्रैल की रात को लगाया गया लॉकडाउन तीन मई सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा.
अगर आप पेट दर्द से जूझ रहे हैं या फिर थोड़ी थोड़ी देर पर वॉशरूम जाना पड़ रहा है तो आपको संभलने की जरूरत है। इस बार कोरोना होने पर लोगों में डायरिया की शिकायत देखने को मिली है।
कुल मामले- एक करोड़ 73 लाख 13 हजार 163कुल मौत- एक लाख 95 हजार 123कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 43 लाख 4 हजार 382कुल टीकाकरण- 14 करोड़ 19 लाख 11 हजार 223
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3 लाख 52 हजार 991 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में सबसे ज्यादा हैं. वहीं, 2 हजार 812 लोगों की मौत हुई है.
कोरोना का नया लक्षण बदन दर्द है। कोरोना मरीजों को दवाईयां लेने के बावजूद ज्यादा आराम नहीं मिल रहा है। पूरे बदन में दर्द होने के साथ-साथ ज्वॉइंट्स में भी जबरदस्त पेन होता है।
कोरोना के नए स्ट्रेन का लक्षण लाल आंखें भी हैं। इसके साथ-साथ कई लोगों में आंखों में सूजन भी देखा गया है। अगर आपको अपनी आंखों में किसी तरह का बदलाव का समस्या हो रही है तो जल्द डॉक्टर से संपर्क करें।
इस बार कोरोना वायरस का नया लक्षण है, सिर में लगातार दर्द होना। जी हां, ये नॉर्मल सिरदर्द ही है, लेकिन ये लंबे समय तक होता रहता है। यहां तक कि दवा खाने के बाद भी ज्यादा आराम नहीं मिलता है। अगर आप सिरदर्द से जूझ रहे हैं तो आपको सतर्क होने की जरूरत है।
इस बीच दुबई में मौजूद विश्व की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा पर भारत के लिए तिरंगे झंडे के साथ ‘स्टे स्ट्रोग इंडिया’ लिखा गया।
केंद्र सरकार ने पीएम केयर्स फंड से उत्तर प्रदेश में 47 मेडिकल ऑक्सीजन संयत्र सहित पूरे देश में 551 मेडिकल ऑक्सीजन संयत्र लगाने का फैसला किया है।