TSPSC Group-2 Exam Result: तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ने हाल ही में ग्रुप-2 भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग भी लिया था। अब आयोग परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म करते हुए जल्द ही नतीजे घोषित करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि आयोग दिसंबर 2016 या अगले साल जनवरी में इस परीक्षा के रिजल्ट जारी कर देगा। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। आयोग ने टीएसपीएससी ग्रुप-2 परीक्षा का आयोजन 11 नवंबर और 13 नवंबर को किया गया था। परीक्षा के बाद अब उम्मीदवार इसके रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस परीक्षा के नतीजे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे और रिजल्ट घोषित होने के बाद उम्मीदवार अपने रोल नंबर आदि के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

इस भर्ती के माध्यम से 1032 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्त की जाएगी। भर्ती में पद अधिक होने की वजह से आवेदकों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। बता दें कि इस परीक्षा के लिए करीब 8.18 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें से 789985 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था। जिन लोगों को एग्जाम के लिए रिजेक्ट किया गया है कि उसकी सूची भी आयोग की वेबसाइट पर डाल दी गई है। इस परीक्षा का आयोजन तेलंगाना प्रदेश के 1911 परीक्षा केंद्रों पर किया था। इस परीक्षा में सभी ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे गए थे और इन सवालों का जवाब ढाई घंटे में देना था। बता दें कि इन पदों में डेप्युटी एमआरओ, मुनिसिपल कमिश्नर, असिस्टेंट रिजस्टर आदि के पद शामिल है, जिनके अलग अलग पद निर्धारित किए गए हैं।

कैसे देखें रिजल्ट- अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आयोग की वेबसाइट पर जाएं और वहां इस परीक्षा के रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद अगर मेरिट लिस्ट आए तो उसे डाउनलोड कर लें, अन्यथा मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट सर्च कर लें।