TBSE Madhyamik 10th Result 2018, Tripura Board Madhyamik 10th Result 2018: त्रिपुरा बोर्ड कल यानी मंगलवार 12 जून 2018 को 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करेगा। नतीजे सुबह 9.30 बजे जारी किए जाएंगे। स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं। नतीजे tripuraresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे और आप इन्हें ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके अलावा नतीजे आप एसएमएस से भी चेक कर सकते हैं। चलिए जानते हैं दोनों तरीके। रिजल्ट देखने के लिए tripuraresults.nic.in पर जाएं। Tripura Board 10th Results के लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर सबमिट करें। नतीजे आपकी स्क्रीन पर होंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें नतीजे आप indiaresults.com और http://www.examresults.net जैसी थर्ड पार्टी वेबसाइट्स से भी चेक कर सकते हैं। यहां पर भी आपको ऊपर बताया गया प्रॉसेस फॉलो करना होगा और आप रिजल्ट चेक कर सकेंगे। अब जानते हैं एसएमएस पर नतीजे देखने का तरीका।

एसएमएस पर नतीजे देखने के लिए आपको मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करना होगा -TBSE 10 <Space> Roll Number- और इसे 56070 या 54242 नंबर पर सेंड करना होगा। इस वर्ष लगभग 49,000 स्टूडेंट्स 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। 10वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 10 अप्रैल 2018 के बीच हुई थी। 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को माध्यमिक परीक्षा के नाम से भी जाना जाता है। पिछले साल 10वीं का पास प्रतिशत 67.38 फीसद था। आपको बता दें बोर्ड पहले ही 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी कर चुका है। बोर्ड ने 12वीं के नतीजे 8 जून, 2018 को जारी किए थे। 12वीं के एग्जाम 8 मार्च से लेकर 13 अप्रैल तक चले थे। 12वीं का पास प्रतिशत 78.62% था।

10वीं के स्टूडेंट्स अपने स्मार्टफोन ऐप्स के जरिए भी नतीजे देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने स्मार्टफोन पर रिजल्ट ऐप डाउनलोड करनी होगी जो वो फोन में उपलब्ध एप्लिकेशन स्टोर से कर सकते हैं। ऐप इंस्टॉल करने के बाद अपना रोल नंबर रजिस्टर कराएं। रिजल्ट जारी होते ही आपको अलर्ट मिल जाएगा।