SSC Stenographer Result 2018: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी 2018 (Stenographer Grade ‘C’ & ‘D” Examination 2018) के परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसकी परीक्षा 5 फरवरी से 8 फरवरी 2019 तक हुई थी, जिसमें कुल 4,36,910 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। बता दें कि परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों को अब आयोग स्किल टेस्ट के लिए बुलाएगा। परीक्षार्थियों को रिजल्ट की जानकारी के लिए आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट्स पर जाना होगा।
SSC Stenographer Result 2018: ऐसे देखें परिणाम
⦁ Step 1: पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट्स ssc.nic.in. पर जाएं।
⦁ Step 2: “रिजल्ट टैब” पर क्लिक करें।
⦁ Step 3: स्टेनो ‘सी’ और ‘डी’ के टैब पर क्लिक करें।
⦁ Step 4: फिर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
⦁ Step 5: पीडीएफ फाइल खुलेगा, परिणाम वाले पीडीएफ को डाउनलोड करें और अपने नाम और रोल नंबर को देखें।
SSC Stenographer Result 2018 का डायरेक्ट लिंक ऐसे देखें : स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी 2018 के रिजल्ट को डायरेक्ट भी देखा जा सकता है। नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और परिणाम देखें। प्रत्येक उम्मीदवार द्वारा प्राप्त किए गए अंकों को अलग-अलग करके आयोग 19 अप्रैल 2019 को जारी करेगा।
⦁ SSC Stenographer Grade C Result Direct Link
⦁ SSC Stenographer Grade D Result Direct Link
SSC Stenographer Result 2018: स्टेनोग्राफर ग्रेड सी के लिए कटऑफ
SSC Stenographer Result 2018: स्टेनोग्राफर ग्रेड डी के लिए कटऑफ