SSC Stenographer Result 2017: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन, एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D की लिखित परीक्षा के नतीजों की घोषणा 21 नवंबर, 2017 को हो चुकी है। परीक्षार्थी अब अपने रिजल्ट्स कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर देख सकते हैं। बता दें इससे पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन में, नतीजे की घोषणा की तारीख 24 नवंबर, 2017 निश्चित की गई थी। लेकिन नतीजे पहले ही घोषित कर दिए गए हैं। स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D की लिखित परीक्षा बीते 11-09-2017 से 14-09-2017 को हुई थीं। जो उम्मीदवार इन परीक्षाओं में पास होंगे वे स्किल टेस्ट दे सकेंगे। नतीजे घोषित होने के बाद स्किल टेस्ट का शेड्यूल भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। शेड्यूल देखने के लिए, उम्मीदवारों को हमारी सलाह है कि वह लगातार वेबसाइट चेक करते रहें। एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D का नोटिफिकेशन ऑनलाइन उपलब्ध है। इसे उम्मीदवार वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
बता दें लिखित परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवार स्किल टेस्ट में हिस्सा लेंगे। वहीं स्किल टेस्ट का मीडियम(भाषा) उम्मीदवारों को चुनना होगा। स्किल टेस्ट वह किस मीडियम में देंगे इसके लिए उन्हें फॉर्म भरना होगा। वहीं अगर उम्मीदवार स्किल टेस्ट का कोई मीडियम मुहैया नहीं कराते हैं तो उन्हें स्किल टेस्ट अंग्रेजी भाषा में देना होगा। इसके अलावा सिलेक्शन के बाद उम्मीदवारों को अंग्रेजी और हिंदी, दोनों भाषाओं में प्रोफिशिएंट होना होगा। ऐसा नहीं होने की स्थित में उनका प्रोबेशन एक्सटेंड नहीं किया जाएगा। बहरहाल, अब जानते हैं आप कैसे नतीजे चेक कर सकते हैं।
ऐसे करें चेक
Step 1: ssc.nic.in पर जाएं
Step 2: होम पेज पर ‘स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D रिजल्ट’ के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें
Step 3: रिजल्ट पीडीएफ फाइल पर क्लिक करें
Step 4: फाइल में परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर हैं
Step 5: फाइल में अपना रोल नंबर चेक करें
