SSC Stenographer 2018 Notification Application Form: SSC Stenographer Grade C & D पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। ऑनलाइन आवेदन SSC की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ssc.nic.in पर कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम 12वीं पास होना जरूरी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 नवंबर 2018 है। ऑनलाइन आवेदन फीस देने की आखिरी तारीख 21 नवंबर 2018 है। वहीं बैंक चालान के जरिए फीस देने की आखिरी तारीख 26 नवंबर 2018 है। उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के तहत होगा। परीक्षाएं 1 फरवरी से 6 फरवरी 2019 के बीच आयोजित होंगी। भर्तियां संभावित 1000 पदों पर की जाएंगी। ये भर्तियां Stenographer Grade C और Stenographer Grade D पदों के लिए होगी।
Stenographer Grade ‘C’ पद के लिए 18 से 30 साल तक की उम्र के लोग आवेदन कर सकते हैं। वहीं Stenographer Grade D पद के लिए आवेदन करने की आयु सीमा 18 से 27 साल है। अधिकतम आयु सीमा से SC/ ST उम्मीदवारों को 5 साल, OBC उम्मीदवारों को 3 साल, PwD (सामान्य वर्ग) उम्मीदवारों को 10 साल, PwD (OBC) को 13 साल और 05 PwD (SC/ ST) उम्मीदवारों को 15 साल की रियायत मिलेगी। आवेदन करने के लिए सिर्फ सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क भरना होगा। अन्य सभी वर्गों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट मिलेगी। आवेदन शुल्क आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या बैंक चालान के जरिए भर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ssc.nic.in पर जाएं। इसके बाद अप्लाई सेक्शन में जाकर “STENO C & D” टैब सिलेक्ट करें। यहां से “STENOGRAPHER GRADE ‘C’ & ‘D’ EXAMINATION 2018 Apply” लिंक पर क्लिक करें। अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन भी आप वेबसाइट पर देख सकते हैं।
