SSC Stenographer Admit Card 2024 Date And Time: कर्मचारी चयन आयोग (स्टाफ सेलेक्शन कमीशन) हर साल ग्रेड सी और ग्रेड डी स्टेनोग्राफर के रिक्त पदों को भरने के लिए एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा आयोजित करता है। इस साल भी आयोग ने स्टेनोग्राफर की वैकेंसी निकाली है जिसके माध्यम से 2006 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसकी कंप्यूटर आधारित परीक्षा 10 और 11 दिसंबर 2024 को आयोजित होगी। इस एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड का इंतजार है।

कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?

एसएससी स्टेनोग्राफर एग्जाम 2024 के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है वह आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in से एडमिट कार्ड (जारी होने के बाद) डाउनलोड कर पाएंगे। 10 और 11 दिसंबर को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड नवंबर के पहले हफ्ते में जारी होने की पूरी संभावना है। इस भर्ती प्रक्रिया के दौरान इस एग्जाम के बाद स्टेनोग्राफी का स्किल एग्जाम होगा।

एडमिट कार्ड पर मिलेगी यह जानकारी

बता दें कि एडमिट कार्ड कैंडिडेट्स के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। प्रवेश पत्र के जरिए उम्मीदवारों को अपने परीक्षा केंद्र के साथ-साथ एग्जाम डेट और समय जैसी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी। इसके अलावा एडमिट कार्ड पर उम्मीदवारों को उनकी निजी जानकारी भी मिलेगी। अगर एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार की कोई कमी पाई जाती है तो उम्मीदवार समय रहते संबंधित अधिकारी को इसकी जानकारी देकर उस कमी में सुधार करा सकते हैं।

करीब एक महीना चली थी आवेदन प्रक्रिया

एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 जुलाई 2024 से शुरू हुई थी। कैंडिडेट्स को अप्लाई करने के लिए लगभग एक महीने का समय मिला था। आवेदन प्रक्रिया 24 अगस्त को समाप्त हुई थी। आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाने के बाद अब उम्मीदवारों को बस परीक्षा का इंतजार है। उससे पहले उम्मीदवार एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। एसएससी की ओर से एडमिट कार्ड एग्जाम से करीब 10 से 14 दिन पहले जारी कर दिए जाते हैं।

कैसे डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड?

प्रवेश पत्र जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।

इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर Admit Card टैब पर क्लिक करें।

फिर अपना रीजन सेलेक्ट करके रीजनल वेबसाइट पर पहुंचे।

वहां आपको SSC Stenographer Admit card 2024 का लिंक नजर आएगा उस पर क्लिक करें।

अब जो पेज खुलेगा वहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डालकर लॉग इन करें।