कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने विभिन्न परीक्षाओं की उत्तर कुंजी (टेंटेटिव) जारी कर दी हैं। 118 श्रेणियों के लिए सभी क्षेत्रीय हेडक्वॉर्ट्स पर आयोजित हुई कम्प्यूटर बेस्ड मोड परीक्षाओं की उत्तर कुंजी जारी की गई हैं। बता दें 08 फरवरी 2018 को मेट्रिक स्तर के पदों, 15 फरवरी 2018 को ग्रेजुएट और उच्च स्तर के पदों और 24 फरवरी 2018 को 10+2 (हायर सेकेंड्री) स्तर के पदों भर्ती परीक्षाएं आयोजित हुई थीं। इन सभी परीक्षाओं की उत्तर कुंजी (टेंटेटिव) अब वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आयोग ने बुधवार (8 मार्च) को उत्तर कुंजी जारी की। चलिए सबसे पहले जानते हैं उत्तर कुंजी चेक करने का तरीका। सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर लॉगइन करें। होम पेज पर आपको “Tentative Answer keys for Selection Posts under Phase-V/2017” का लिंक दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक करें।

लिंक पर किल्क करते ही एक पीडीएफ फाइल खुलेगी। फाइल में उपलब्ध महत्वपूर्ण जानकारी ध्यान से पढ़ें। सभी दिशा-निर्देश पढ़ने के बाद पीडीएफ फाइल में उपलब्घ उत्तर कुंजी के लिंक पर क्लिक करें। नई विंडो में ‘Click Here’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब अपनी डिटेल्स भरें। डिटेल्स में आपको अपना एग्जाम कोड, रोल नंबर और जन्मतिथि भरनी होगी। डिटेल्स भरने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आप उत्तर कुंजी चेक कर सकते हैं। उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए आपको 100 रुपये/प्रतिप्रश्न के हिसाब से शुल्क चुकाना होगा। आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2018 और समय शाम 5 बजे तक है।