SSC Phase VI Recruitment 2018: Staff Selection Commission (SSC) ने Phase VI की भर्तियों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अब 12 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। कई उम्मीदवारों ने शिकायत की थी कि उन्हें आवेदन करने में तकनीकि खराबी का सामना करना पड़ा है जिसके चलते कई लोग आखिरी समय में भी आवेदन नहीं कर पाए। इसी के मद्देनजर SSC ने आवेदन करने की आखिरी तारीख को 12 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है। आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की ऑनलाइन विंडो 12 अक्टूबर शाम 5 बजे तक ही खुलेगी। वहीं बैंक चालान के जरिए एप्लिकेशन फीस भरने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर 2018 है। बैंक चालान 12 अक्टूबर शाम 5 बजे से पहले जनरेट होना चाहिए। तभी 15 अक्टूबर तक यह स्वीकार्य होगा।
SSC नोटिफिकेशन के मुताबिक, 12 अक्टूबर आवेदन की फाइनल डेट है और इसके बाद आवेदन की आखिरी तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी। जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किए हैं वे जल्दी करें। आवेदन करने के लिए ssc.nic.in पर जाएं। होम पेज “Apply” सेक्शन सिलेक्ट करें। अब यहां से “OTHERS” सेक्शन का टैब सिलेक्ट करें। यह टैब सिलेक्ट करते ही आपको “Selection Posts (Phase-VI), 2018 Apply” का लिंक दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक कर आप आवेदन कर सकते हैं। क्लिक करने के बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आवेदन प्रक्रिया फॉलो करें। अंत में आवेदन शुल्क भरें।
