SSC MTS Tier 1 Result 2019: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन कैंडिडेट्स ने इसके लिए एग्जाम दिया था वह अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट 5 नवंबर को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया था। पहले रिजल्ट 25 अक्टूबर को जारी किया जाना था लेकिन हो नहीं पाया था। इसके लिए एग्जाम 2 अगस्त 2019 से 22 अगस्त तक चले थे। एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड था। जो कैंडिडेट्स इसमें पास हो गए हैं उन्हें पेपर 2 के लिए बुलाया जाएगा।

ऐसे चेक करें रिजल्ट- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं। अब यहां होमपेज पर आपको रिजल्ट का टैब दिखाई दे रहा होगा, उस पर क्लिक करें। अब यहां SSC Multi-Tasking Staff (MTS) Tier I result 2019 पर क्लिक करें। अब नया पेज खुल जाएगा। इसमें एक पीडीएफ फाइल होगी। अब आप इस पीडीएफ को डाउनलोड कर लें। इस लिस्ट में उन कैंडिडेट्स की डिटेल्स हैं जो पेपर 1 में पास हो गए हैं।

SSC MTS Result नोटिस के मुताबिक परीक्षा में कुल 38.58 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से 19,19,004 उम्मीदवार परीक्षा में बैठे थे। टीयर-1 से टीयर-2 के लिए 15 में से 1 उम्मीदवार को पास किया गया है। SSC MTS टीयर-2 परीक्षा 24 नवंबर, 2019 को होगी। परीक्षा से 14 दिन पहले परीक्षा शहर की जानकारी दी जाएगी जबकि 4 दिन पहले एडमिशन सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।