कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग नॉन टेक्निकल स्टाफ एमटीएस और हवलदार पद के लिए PET/PST एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन जिन उम्मीदवारों ने टियर-I परीक्षा पास की है वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यहां दी गई कंप्लीट प्रोसेस को फॉलो करके अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा यहां भी एडमिट कार्ड का डायरेक्ट लिंक दिया गया है।
SSC MTS 2024: कितनी है रिक्तियों की संख्या ?
कर्मचारी चयन आयोग का लक्ष्य एसएससी मल्टी टास्किंग नॉन टेक्निकल स्टाफ एमटीएस और हवलदार भर्ती 2024 भर्ती अभियान के जरिए इन पदों पर रिक्त पड़े 9583 पदों को भरना है।
SSC MTS 2024: महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन शुरू: 27 जून 2024
आवेदन की अंतिम तिथि: 03 अगस्त 2024
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 04 अगस्त 2024
सुधार की अंतिम तिथि: 16 – 17 अगस्त 2024
आवेदन की स्थिति: 17 सितंबर 2024
परीक्षा तिथि और शहर: 18 सितंबर 2024
परीक्षा तिथि: 30 सितंबर 2024 से 14 नवंबर 2024
प्रवेश पत्र: सितंबर 2024
उत्तर कुंजी जारी करने की तिथि: 29 नवंबर 2024
परिणाम जारी करने की तिथि: 21 जनवरी 2025
PET/PST परीक्षा तिथि: 05-12 फरवरी 2025
PET/PST प्रवेश पत्र: 30 जनवरी 2025
SSC MTS 2024 PET/PST Admit Card: रिक्तियों का विवरण
श्रेणी का नाम कुल पद पात्रता
मल्टी टास्किंग स्टाफ एमटीएस 6,144
कक्षा 10वीं/मैट्रिकुलेशन स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण
हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) 3,439
SSC MTS 2024 PET/PST Admit Card: हवलदार पदों के लिए शारीरिक मानक
ऊंचाई – 157.5 सेमी (पुरुष); 152 सेमी (महिला)
छाती – 76 – 81 सेमी (पुरुष)
साइकिल चलाना – 30 मिनट में 8 किमी (पुरुष); 25 मिनट में 3 किमी (महिला)
वजन (केवल महिलाओं के लिए) – न्यूनतम 48 किग्रा
चलना – 15 मिनट में 1600 मीटर (पुरुष); 20 मिनट में 1 किमी (महिला)
SSC MTS 2024 PET/PST Admit Card: कैसे डाउनलोड करें एसएससी एमटीएस 2024 पीईटी/पीएसटी एडमिट कार्ड ?
एसएससी एमटीएस 2024 पीईटी/पीएसटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करने के बाद बताई गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करना होगा।
Direct Link to Download SSC MTS PET PST Admit Card 2025
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध एसएससी एमटीएस 2024 पीईटी/पीएसटी एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. नई खुली विंडो में अपनी पंजीकरण संख्या, रोल नंबर, जन्मतिथि, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 4. अब स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड प्रदर्शित हो जाएगा।
स्टेप 5. एडमिट कार्ड की जांच करने के बाद उसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।