SSC MTS Answer Key 2017: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने नॉन-टेक्निकल मल्टिटास्किंग स्टाफ (MTS) परीक्षा 2016 की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। उम्मीदवार उत्तर कुंजी एसएससी की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। बता दें एमटीएस (नॉन-टेक्निकल) की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा का आयोजन 16 सितंबर, 2017 से 31 अक्टूबर, 2017 के बीच हुई थीं। देश के विभिन्न हिस्सों में परीक्षा का आयोजन कराया गया था। वेबसाइट पर उम्मीदवारों के लिए उत्तर कुंजी के साथ-साथ रिस्पॉन्स शीट भी अपलोड की गई है। इसे आप www.ssc.nic.in पर देख सकते हैं। उम्मीदवारों के लिए आपत्ति दर्ज कराने की समय सीमा भी निर्धारित की गई है।

उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों के पास 26 नवंबर, 2017 तक का समय है। उम्मीदवार 100 रुपये प्रति सवाल के शुल्क पर उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। चलिए अब बताते हैं कैसे आप अपनी उत्तर कुंजी चेक कर सकते हैं। बता दें एमटीएस के पेपर लीक होने के बाद इनकी दोबारा परीक्षा का शेड्यूल तैयार किया गया था जिसके तहत ये परीक्षाएं हुई थीं।

ऐसे चेक करें SSC MTS Exam Answer Key
Step 1: वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं
Step 2: होम पेज पर नोटिफिकेशन में “मल्टि टास्किंग स्टाफ(नॉन-टेक्निकल) 2016 उत्तर कुंजी” के लिंक पर क्लिक करें
Step 3: पीडीएफ फाइल में मौजूद सभी दिशा-निर्देश पढ़ें
Step 4: उत्तर कुंजी खोलने के लिए पीडीएफ फाइल में मौजूद लिंक पर क्लिक करें
Step 5: अपनी डीटेल्स, जैसे रोल नंबर, पासवर्ड और एग्जाम डेट फिल करें
Step 6: सब्मिट बटन पर क्लिक करें, उत्तर कुंजी चेक कर सकते हैं