कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मंगलवार को मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (CBIC और CBN) पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, एमटीएस परीक्षा 30 सितंबर से 14 नवंबर के बीच आयोजित होगी। परीक्षा में उपस्थित होने वाले कैंडिडेट्स एक बार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अधिसूचना को जरूर देख लें।

9583 पदों पर होगी भर्ती

बता दें कि एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) एवं हवलदार पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 जून से शुरू हुई थी और 4 अगस्त को यह आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई थी। 30 सितंबर से 14 नवंबर के बीच होने वाली यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। इसके जरिए परीक्षा का उद्देश्य कुल 9583 रिक्तियों को भरना है, जिसमें एमटीएस के 6144 पद और हवलदार 3439 पद शामिल हैं।

कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?

एसएससी एमटीएम परीक्षा की तारीख जारी होने के बाद अब उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार है। प्रवेश पत्र को लेकर अभी कोई आधिकारिक तारीख तो जारी नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि एग्जाम से करीब एक हफ्ता पहले प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर ही जारी होंगे। डाउनलोड करने के लिए आपको क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा।

एसएससी सीजीएल टियर 1 भी होगी सितंबर में

आपको बता दें कि एसएससी ने हाल ही में सीजीएल टियर 1 परीक्षा की भी तारीख जारी की थी। लगभग 17,727 पदों के लिए आयोजित होने वाली सीजीएल परीक्षा 9 सितंबर से 26 सितंबर तक आयोजित होगी। परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जून को शुरू हुई थी और 27 जुलाई को समाप्त हुई थी। आवेदन प्रक्रिया में उम्मीदवारों के विवरण भरना, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना और आवेदन शुल्क का भुगतान करना शामिल था।