SSC MTS 2018 Notification, Application Form: कर्मचारी चयन आयोग (SSC)(Staff Selection Commission) जल्द ही मल्टी टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ की परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पोस्ट, योग्यता और आवेदन की अंतिम तारीख आदि की जानकारी हासिल कर सकेंगे। बता दें कि एसएससी के आधिकारिक कैलेंडर के अऩुसार, इन भर्तियों के लिए 3 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी होने थे, लेकिन अभी तक यह नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। एसएससी कैलेंडर के अनुसार, एसएससी एमटीएस की भर्तियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 3 दिसंबर, 2018 तय की गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही नोटिफिकेशन जारी हो सकता है।

योग्यताः SSC MTS के पदों के लिए जरुरी योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल पास होना चाहिए। वहीं उम्मीदवार की उम्र 18-27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

SSC MTS की सलेक्शन प्रक्रियाः एसएससी के तहत एमटीएस के पदों पर भर्ती के लिए 2 पेपर होंगे। पेपर-1 वैकल्पिक प्रकार का होगा। जिसमें सामान्य ज्ञान, रिजनिंग, न्यूमैरिकल एप्टीट्यूड, जनरल इंग्लिश और जनरल नॉलेज के सवाल होंगे। पेपर-2 विस्तृत प्रकार का होगा। जिसमें निबंध और लेटर आदि लिखने होंगे।

एसएससी में एमटीएस के पदों पर भर्ती होने वाले लोग ग्रुप सी के तहत विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और सरकारी कार्यालयों में नियुक्त किए जाते हैं। एमटीएस के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार नजर बनाकर रखनी होगी। बताया जा रहा है कि साल 2018 में एमटीएस के तहत करीब 10,000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।