कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजीनियर (पेपर 2) भर्ती परीक्षा के लिए ssc.gov.in पर संभावित आंसर-की जारी कर दी है। इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के साथ ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करके इस आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC JE answer key 2024: ऑब्जेक्शन विंडो कब तक खुलेगी ?

एसएससी जेई पेपर 2 का आयोजन 6 नवंबर को कंप्यूटर आधारित परीक्षा के रूप में किया गया था। जो उम्मीदवार संभावित उत्तर कुंजी देखने के बाद इसपर अपनी आपत्तियां उठाना चाहते हैं या अभ्यावेदन प्रस्तुत करना चाहते हैं, वे 14 नवंबर (8 बजे) तक ऑनलाइन ऐसा कर सकते हैं, उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 100 रुपये का शुल्क देना होगा। 14 नवंबर की लास्ट डेट निकलने के बाद किसी भी अभ्यावेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

SSC JE answer key 2024: जेई पेपर 2 का एडमिट कार्ड जारी

कर्मचारी चयन आयोग ने अक्टूबर के अंत में SSC JE पेपर 2 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप की जानकारी और एडमिट कार्ड जारी किए थे।

SSC JE answer key 2024: जेई पेपर 1 कब और कहां हुआ ?

SSC JE Paper 1 को आयोग ने देश भर के परीक्षा केंद्रों पर 5 से 7 जून तक आयोजित किया था, जिसके परिणाम सितंबर में घोषित किए गए थे।

SSC JE answer key 2024: कितने उम्मीदवारों ने दी परीक्षा ?

एसएससी जेई पेपर 1 में सिविल से कुल 11,765 और इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग स्ट्रीम से 4,458 उम्मीदवार पेपर 1 परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, जिन्हें पेपर 2 परीक्षा में बैठने के लिए पात्र माना गया है।

SSC JE answer key 2024: आंसर-की डाउनलोड करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. उम्मीदवार लॉगिन पर जाएं।

स्टेप 3. अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।

स्टेप 4. प्रोविजनल आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट जमा करें और जांच करें।

स्टेप 4. रिस्पॉन्स शीट को डाउनलोड करें और यदि आपत्तियां दर्ज कराना चाहते हैं, तो दिए गए निर्देशों का पालन करें।