स्टाफ सलेक्शन कमीशन ने जूनियर इंजीनियर पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया था और इस भर्ती में बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किया था। वहीं एसएससी इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है और इस परीक्षा में आवेदकों को बैठना होगा। वहीं एसएससी ने इस परीक्षी की सभी तैयारियां पूरी कर ली है और जल्द ही इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। एसएससी इस परीक्षा के लिए सबसे जरुरी दस्तावेज प्रवेश पत्र आज (25 नवंबर 2016) को जारी कर सकता है। इसके लिए परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को आयोग की वेबसाइट पर नजर बनाकर रखनी होगी। प्रवेश पत्र जारी करने के बाद आयोग की वेबसाइट से ही डाउनलोड किए जा सकते हैं।

इस परीक्षा का आयोजन 8, 9 और 12 दिसंबर को होना है और यह परीक्षा तीन दिन जोन वाइज करवाई जाएगी। इस दौरान परीक्षा के प्रवेश पत्र की हार्ड कॉपी और फोटो आईडी कार्ड ले जाना जरुरी है और इसके बिना परीक्षा केंद्र में बैठने नहीं दिया जाएगा। यह भर्ती में चयन की प्रक्रिया का पहला चरण है। यह प्रारंभिक परीक्षा होगी और इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को दूसरी परीक्षा में भाग लेना होगा, जिसके बाद वो परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। बता दें कि एसएससी देश में विभिन्न विभाग और मंत्रालयों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की नियुक्ति करता है। इन पदों के साथ साथ एसएससी राज्य स्तरीय पदों के लिए भी परीक्षा का आयोजन करता है।

कैसे करें डाउनलोड- परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एसएससी की वेबसाइट पर जाएं और इस परीक्षा के प्रवेश पत्र से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। ऐसे करने के बाद मांगी गई जानकारी भरें और अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।