SSC JE Answer Key 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजीनियर (JE) परीक्षा 2025 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर SSC JE Answer Key 2025 डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने का अवसर भी दिया है। यदि किसी प्रश्न के उत्तर में त्रुटि प्रतीत होती है, तो उम्मीदवार 22 दिसंबर 2025 शाम 6 बजे तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

SSC JE परीक्षा 2025 का विवरण

SSC JE भर्ती परीक्षा का आयोजन 3 दिसंबर से 6 दिसंबर 2025 के बीच किया गया था। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 1,340 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। ये पद सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शाखाओं में भरे जाएंगे।

SSC JE Answer Key 2025 कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं:

स्टेप 1: SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: होमपेज पर “Answer Key” सेक्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि से लॉगिन करें।

स्टेप 4: लॉगिन करते ही SSC JE Answer Key 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगी।

स्टेप 5: आंसर की को ध्यान से जांचें, डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।

SSC JE Answer Key 2025 पर आपत्ति कैसे दर्ज करें?

यदि किसी उत्तर पर आपत्ति है तो नीचे दिए गए स्टेप्स अपनाएं:

स्टेप 1: SSC की वेबसाइट पर लॉगिन करें।

स्टेप 2: अपनी Response Sheet खोलें।

स्टेप 3: जिस प्रश्न पर आपत्ति है, उसे चुनें और “Raise Objection” पर क्लिक करें।

स्टेप 4: प्रत्येक आपत्ति के साथ सही उत्तर का प्रमाण और स्पष्टीकरण दें।

स्टेप 5: प्रति प्रश्न ₹50 शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।

स्टेप 6: सभी आपत्तियां 22 दिसंबर 2025 शाम 6 बजे से पहले सबमिट करें।

SSC JE परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम

SSC JE भर्ती परीक्षा पेपर-1 में कुल तीन सेक्शन होते हैं:

जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग – 50 अंक

जनरल अवेयरनेस – 50 अंक

जनरल इंजीनियरिंग – 100 अंक

कुल अंक: 200

समय अवधि: 2 घंटे

नेगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की कटौती

उम्मीदवार प्रोविजनल आंसर की, रिस्पॉन्स शीट और मार्किंग स्कीम की मदद से अपने संभावित अंक (Expected Score) का अनुमान लगा सकते हैं।

SSC JE Final Answer Key और Result कब आएगा?

SSC द्वारा सभी आपत्तियों की समीक्षा के बाद Final Answer Key जारी की जाएगी। इसी के आधार पर SSC JE Result 2025 और मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। फाइनल आंसर की से निकाले गए अंक ही अंतिम रूप से मान्य होंगे।