SSC GD Constable Result 2025 Date: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही एसएससी जीडी कांस्टेबल परिणाम 2025 घोषित करने वाला है, जिसे लेकर आई लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, 15 जून के बाद किसी भी दिन इस सरकारी रिजल्ट 2025 को जारी किया जा सकता है। परिणाम जारी होने के बाद इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर यहां बताई गई प्रक्रिया का पालन करके अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे। हालांकि, आयोग की तरफ से अभी तक जीडी कांस्टेबल रिजल्ट डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।

कब हुई थी एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2025 ?

कर्मचारी चयन आयोग ने अर्धसैनिक बलों में जनरल ड्यूटी (जीडी) कांस्टेबलों की भर्ती के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 4 से 25 फरवरी, 2025 की अवधि में किया था और यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) थी।

कैसे जारी होगा एसएससी जीडी कांस्टेबल 2025 परिणाम ?

एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2025 को ऑनलाइन घोषित किया जाएगा और ऑफिशियल वेबसाइट पर इसे पीडीएफ प्रारूप में अपलोड किया जाएगा, जिसमें शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर, श्रेणीवार कटऑफ, राज्यवार कट ऑफ अंकों की जानकारी मिलेगी।

एसएससी जीडी कांस्टेबल 2025 परिणाम के बाद क्या है प्रक्रिया ?

एसएससी जीडी कांस्टेबल 2025 परिणाम जारी होने के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण शारीरिक और चिकित्सा मूल्यांकन के लिए बुलाया जाएगा।

एसएससी जीडी कांस्टेबल परिणाम 2025 कैसे चेक करें ?

स्टेप 1. एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. होमपेज पर दिख रहे ‘रिजल्ट’ सेक्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3. सामने दिख रहे ‘एसएससी जीडी कांस्टेबल परिणाम 2025’ के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4. रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकालकर रखे।

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया

एसएससी जीडी कांस्टेबल 2025 के लिए चयन प्रक्रिया को पांच चरणों में बांटा गया है, जिसमें पहला चरण कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी), दूसरा चरण शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी), तीसरा चरण शारीरिक मानक परीक्षण और चौथा चरण चिकित्सा परीक्षा और पांचवा अंतिम चरण दस्तावेज़ सत्यापन का है।