SSC GD Constable Result 2019 LIVE Updates: Staff Selection Commission, GD Constable exam का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट आज 21 जून को जारी किया गया है। जिन कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिए थे वह अपना रिजल्ट SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर चेक कर सकते हैं। पुलिस विभाग में भर्ती के लिए SSC GD कांस्टेबल परीक्षा मार्च में कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी। जो उम्मीदवार एग्जाम क्लियर करेंगे उन्हें फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

SSC GD Constable Result 2019: Check Here

सिलेक्टिड कैंडिडेट्स को फिजिकल एलिजिबिलिटी और मेडिकल टेस्ट से भी गुजरना होगा। शारीरिक परीक्षण में, उम्मीदवारों को अपनी शारीरिक क्षमताओं को साबित करना होगा। पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में पांच किलोमीटर दौड़ने के लिए कहा जा सकता है और महिला उम्मीदवारों के लिए सामान्य मानदंड साढ़े आठ मिनट में 1.6 किलोमीटर है। इस परीक्षा में क्वालिफाई करने के लिए सामान्य वर्ग के आवेदक को 35 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग के आवेदक को 33 प्रतिशत अंक लाने जरूरी है। इस परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी से 11 मार्च तक किया गया था। आपको बता दें कि पहले ये रिजल्ट 31 मई 2019 को घोषित होना था लेकिन बाद में इसकी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया। यहां क्लिक करके जानिए का पूरे देश में कहां कहां आपके लिए सरकारी नौकरी निकली हुई हैं।

Live Blog

SSC GD Constable Result 2019 @ssc.nic.in LIVE Updates:

Highlights

    23:59 (IST)22 Jun 2019
    अगले चरण के बारे में जानें

    अगले चरण पीईटी/पीएसटी के लिए 534,052 उम्मीदवरों ने क्वालिफाई किया है। इनमें 4,65,632 पुरुष और 68,420 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

    23:18 (IST)22 Jun 2019
    कहां देख सकते हैं रिजल्ट

    SSC GD Constable भर्ती परीक्षा 2019 के परिणाम एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.ssc.nic.in पर जाकर अपना स्कोर देख सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट रीजनल वेबसाइट्स पर भी चेक कर सकते हैं।

    21:50 (IST)22 Jun 2019
    अब PET/ PST के लिए बुलाया जाएगा

    इस परीक्षा में सफल होने वाले आवेदकों को अब PET/ PST के लिए बुलाया जाएगा। वेकन्सी के मुकाबले दस गुना आवेदकों को फिजिकल के लिए बुलाया जाएगा। कंप्यूटर आधारित परीक्षा में सफल होने वाले आवेदको की मेरिट लिस्ट अंकों के नॉर्मलाइजेशन के बाद बनाई गई है।

    21:05 (IST)22 Jun 2019
    रीजनल वेबसाइट पर भी दिखेगा रिजल्ट

    SSC GD Constable भर्ती परीक्षा 2019 के रिजल्‍ट SSC की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.ssc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट रीजनल वेबसाइट्स पर भी जारी किया गया है। उम्‍मीदवार अपने रिजल्‍ट के साथ साथ अपना स्‍कोरकार्ड भी वेबसाइट से चेक कर सकते हैं।

    20:31 (IST)22 Jun 2019
    जरुरी मार्क्स के बारे में जानें

    यह क्वालिफाइंग नेचर का एग्जाम था। इसमें क्वालिफाई करने के लिए SC/ST/OBC वर्ग के आवेदकों को न्यूनतम 33% और सामान्य वर्ग के आवेदकों को 35% अंक लाना जरूरी है।

    20:07 (IST)22 Jun 2019
    मेरिट लिस्ट के बारे में जानें

    कंप्यूटर आधारित परीक्षा में सफल होने वाले आवेदको की मेरिट लिस्ट अंकों के नॉर्मलाइजेशन के बाद बनाई गई है। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले आवेदकों के PET/ PST के कॉल लेटर जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे।

    19:31 (IST)22 Jun 2019
    व्यक्तिगत स्कोर जारी होने का है इंतजार

    बता दें कि अभी एसएससी ने व्यक्तिगत स्कोर जारी नहीं किए हैं लेकिन कट ऑफ जारी कर दी है। इस परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी से 11 मार्च 2019 तक किया गया था परीक्षा में कुल 30,41,284 आवेदकों ने हिस्सा लिया था।



    18:11 (IST)22 Jun 2019
    रिजल्ट के बारे में जानें

    एसएससी जीडी परीक्षा में 534,052 उम्मीदवार पास हुए हैं. इनमें 4,65,632 पुरुष और 68,420 महिला उम्मीदवार शामिल हैं

    17:38 (IST)22 Jun 2019
    पदों के बारे में जानें

    कॉन्सटेबल (SSC GD Constable) के 54, 953 पदों में से सबसे ज्यादा 21,566 पद CRPF में हैं। इसके बाद BSF में 16,984 पद, एसएसबी में 8,546 पद, आईटीबीपी में 4,126 पद और असम राइफल्स में 3,076 पद हैं। बचे हुए अन्य पद सीआईएसएफ और अन्य सीएपीएफ में हैं।

    17:05 (IST)22 Jun 2019
    SSC GD Result 2019 यूं कर पाएंगे चेक

    - उम्मीदवार वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
    - वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
    - GD Constable Result के लिंक पर क्लिक करें।
    - आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
    - आप रिजल्ट का प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं।

    16:16 (IST)22 Jun 2019
    पिछले साल की परीक्षा के बारे में जानें

    आयोग ने पिछले साल कॉन्सटेबल (जनरल ड्यूटी) के 54,953 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इन पदों पर 52 लाख 20 हजार 335 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। लिखित परीक्षा 11 फरवरी 2019 से 11 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थी।  भर्ती परीक्षा में 30 लाख 41 हजार 284 उम्मीदवारों ने भाग लिया था।

    14:57 (IST)22 Jun 2019
    इन्हें बुलाया जाएगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए

    जो आवेदक इस परीक्षा को पास कर आगे बढ़ेंगे उन्हें मेडिकल टेस्ट और आखिर में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद सफल उम्मीदवारों की नियुक्ति CAPF, NIA, SSF और असम रायफल्म में Rifleman के पद पर होंगी।

    14:41 (IST)22 Jun 2019
    30 अप्रैल को जारी की गई थी आंसर की

    कि 54,953 पदों में से सबसे ज्यादा रिक्त पद 21,566 सीआरपीएफ के लिए है. वहीं बीएसएफ के लिए 16,984 पद, एसएसबी के लिए 8,546 पद, आईटीबीपी के लिए 4,126 पद और असम राइफल्स के लिए 3,076 पद रिक्त हैं। एसएससी की तरफ से आंसर की 30 अप्रैल 2019 को जारी की गई थी।

    14:20 (IST)22 Jun 2019
    महिलाओं के लिए ये हैं मानक

    फिजिकल टेस्ट के दौरान पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी और महिला उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ के लिए 8 मिनट 30 सेकेंड का समय दिया जाएगा।

    13:13 (IST)22 Jun 2019
    58,373 लोगों को मिलेगी नौकरी

    इस परीक्षा का आयोजन CAPFs, NIA, SSF और असम राइफल्स में राइफल मैन (जनरल ड्यूटी) पदों को भरने के लिए किया गया था। कुल 58,373 आवेदकों को जीडी कॉन्स्टेबल के रिक्त पदों पर चुना जाना है।

    12:48 (IST)22 Jun 2019
    फिजिकल टेस्‍ट में पूरी करनी होगी इतनी दौड़

    फिजिकल टेस्‍ट में, उम्मीदवारों की शारीरिक क्षमताओं का परीक्षण किया जाएगा। पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में पांच किलोमीटर दौड़ पूरी करनी होगी जबकि महिला उम्मीदवारों को साढ़े आठ मिनट में 1.6 किलोमीटर दौड़ पूरी करनी होगी।

    12:25 (IST)22 Jun 2019
    आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें लिखित परीक्षा का रिजल्‍ट

    कर्मचारी चयन आयोग ने GD Constable लिखित परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं। SSC GD परीक्षा के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर अपने परिणाम देख सकते हैं। रिजल्‍ट चेक करने का लिंक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव है।

    12:04 (IST)22 Jun 2019
    इन पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई है परीक्षा

    SSC GD कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन असम राइफल्स में CAPF, NIA, SSF और राइफलमैन (GD) पदों में कॉन्स्टेबल (GD) को भरने के लिए किया गया था। लिखित परीक्षा के रिजल्‍ट आज जारी कर दिए गए हैं।

    11:31 (IST)22 Jun 2019
    ये दे सकेंगे फिजिकल टेस्ट

    इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। फिजिकल टेस्ट में सफल होने के बाद आवेदकों को मेडिकल टेस्ट और अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

    10:34 (IST)22 Jun 2019
    इतने नंबर लाने जरूरी

    करीब एक महीने तक चली यह परीक्षा क्वालिफाइंग नेचर की थी परीक्षा में क्वालिफाई करने के लिए सामान्य वर्ग के आवेदक को 35 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग के आवेदक को 33 प्रतिशत अंक लाने जरूरी।

    09:52 (IST)22 Jun 2019
    इतने ने कराया था रजिस्ट्रेशन

    इन पदों पर 52 लाख 20 हजार 335 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। लिखित परीक्षा 11 फरवरी 2019 से 11 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थी। भर्ती परीक्षा में 30 लाख 41 हजार 284 उम्मीदवारों ने भाग लिया था।

    09:31 (IST)22 Jun 2019
    महिलाओं के लिए ये हैं मानक

    फिजिकल टेस्ट के दौरान पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी और महिला उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ के लिए 8 मिनट 30 सेकेंड का समय दिया जाएगा।

    08:56 (IST)22 Jun 2019
    ये डॉक्‍यूमेंट्स होंगे जरूरी

    आयु, नाम और शैक्षिक योग्यता के प्रमाण के लिए मैट्रिक / माध्यमिक परीक्षा प्रमाण पत्र।- सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया अधिवास प्रमाण पत्र / स्थायी निवास प्रमाण पत्र (PRC)।- निर्धारित प्रारूप में सेवारत रक्षा कर्मियों से प्रमाणपत्र। - सशस्त्र बलों में सेवा के समापन के बारे में पूर्व सैनिकों द्वारा निर्धारित प्रारूप में उपक्रम।- आरक्षण / आयु में छूट पाने वाले उम्मीदवारों के लिए जाति प्रमाण पत्र।- अधिसूचना के अनुसार ऊंचाई / छाती माप में छूट का लाभ लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए प्रमाण पत्र।- दंगा पीड़ितों के आश्रित आवेदकों के संबंध में जिला कलेक्टर / जिला मजिस्ट्रेट से प्रमाण पत्र।- निर्धारित प्रारूप में वेस्ट पाकिस्तानी रिफ्यूजी द्वारा नेटिविटी / आइडेंटिटी सर्टिफिकेट।

    08:26 (IST)22 Jun 2019
    कहां देख सकते हैं रिजल्ट

    SSC GD Constable भर्ती परीक्षा 2019 के परिणाम एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.ssc.nic.in पर जाकर अपना स्कोर देख सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट रीजनल वेबसाइट्स पर भी चेक कर सकते हैं।

    07:54 (IST)22 Jun 2019
    4,65,632 पुरुष कैंडिडेट हुए पास

    कुल 4,65,632 पुरुष कैंडिडेट एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा में पास हुए हैं। वहीं 68,420 महिला कैंडिडेट्स भी एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल एग्जाम में पास हुई हैं।

    07:43 (IST)22 Jun 2019
    रिजल्ट जारी, अब शुरू होगी PET की प्रक्रिया

    SSC GD Constable भर्ती परीक्षा 2019 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जीडी एग्जाम में पास होने वाले कैंडिडेट्स को PST (Physical Standard Test)/PET (physical eligibility test) के लिए बुलाया जाएगा।

    22:02 (IST)21 Jun 2019
    आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा फिजिकल टेस्‍ट का शिड्यूल

    रिजल्‍ट चेक करने का लिंक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव है। उम्‍मीदवार ssc.nic.in विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। क्‍वालिफाइड उम्‍मीदवारों के लिए फिजिकल टेस्‍ट का शिड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किया जाएगा।

    21:44 (IST)21 Jun 2019
    इतने कैंडिडेट्स ने पास की है परीक्षा

    कुल 4,65,632 पुरुष कैंडिडेट SSC GD Constable लिखित परीक्षा में पास हुए हैं। वहीं 68,420 महिला कैंडिडेट्स भी SSC GD Constable एग्जाम में पास हुई हैं। परीक्षा के रिजल्‍ट आज शाम जारी किए गए हैं।

    20:43 (IST)21 Jun 2019
    100 अंकों की होती है लिखित परीक्षा

    SSC GD Constable कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा में 100 अंको के लिए 100 प्रश्‍न पूछे जाते हैं। परीक्षा हिंदी तथा अंग्रेजी दोनो भाषाओं में आयोजित की जाती है।

    20:04 (IST)21 Jun 2019
    शारिरिक परीक्षा के लिए बुलाए जाएंगे 10 गुना ज्‍यादा उम्‍मीदवार

    कंप्यूटर आधारित परीक्षा के परिणाम की गणना 100 अंकों में से की जाएगी। उम्मीदवारों को अगले राउंड के लिए क्‍वालिफाई करने के लिए कट-ऑफ स्‍कोर करना होगा। SSC GD कॉन्स्टेबल रिजल्‍ट 2019 के आधार पर, लगभग 10 गुना रिक्त उम्मीदवारों को PET / PST के लिए बुलाया जाएगा।

    19:27 (IST)21 Jun 2019
    ऑनलाइन माध्‍यम में आयोजित की गई थी परीक्षा

    SSC ने फरवरी-मार्च के महीने में परीक्षा ऑनलाइन माध्‍यम में आयोजित की थी। परीक्षा के रिजल्‍ट आज जारी किए गए हैं तथा पास हुए उम्‍मीदवारों के लिए अब शारिरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी।

    19:04 (IST)21 Jun 2019
    ये डॉक्‍यूमेंट्स होंगे जरूरी

    - आयु, नाम और शैक्षिक योग्यता के प्रमाण के लिए मैट्रिक / माध्यमिक परीक्षा प्रमाण पत्र।
    - सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया अधिवास प्रमाण पत्र / स्थायी निवास प्रमाण पत्र (PRC)।
    - निर्धारित प्रारूप में सेवारत रक्षा कर्मियों से प्रमाणपत्र।
    - सशस्त्र बलों में सेवा के समापन के बारे में पूर्व सैनिकों द्वारा निर्धारित प्रारूप में उपक्रम।
    - आरक्षण / आयु में छूट पाने वाले उम्मीदवारों के लिए जाति प्रमाण पत्र।
    - अधिसूचना के अनुसार ऊंचाई / छाती माप में छूट का लाभ लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए प्रमाण पत्र।
    - दंगा पीड़ितों के आश्रित आवेदकों के संबंध में जिला कलेक्टर / जिला मजिस्ट्रेट से प्रमाण पत्र।
    - निर्धारित प्रारूप में वेस्ट पाकिस्तानी रिफ्यूजी द्वारा नेटिविटी / आइडेंटिटी सर्टिफिकेट।

    18:38 (IST)21 Jun 2019
    जल्‍द जारी होंगे फिजिकल टेस्‍ट के एडमिट कार्ड

    क्‍वालिफाई हुए कैंडिडेट्स को अब फिजिकल टेस्‍ट के लिए उपस्थित होना होगा। फिजिकल टेस्‍ट का शिड्यूल और एडमिट कार्ड जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

    18:03 (IST)21 Jun 2019
    जल्‍द चेक कर सकेंगे अपने मार्क्‍स

    शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के कॉल लेटर नोडल सीएपीएफ यानी सीआरपीएफ द्वारा जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों के अंक कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर रिलीज किए जाएंगे।

    17:40 (IST)21 Jun 2019
    प्राप्‍त आपत्तियों के आधार पर तैयार की गई है अंतिम उत्‍तर कुंजी

    SSC ने एक नोट में कहा कि पहली उत्तर कुंजी के संदर्भ में उम्मीदवारों से प्राप्त आपत्तियों की सावधानीपूर्वक जांच की गई। उत्तर कुंजी को उपयुक्त रूप से संशोधित किया गया था, और उसके बाद अंतिम उत्‍तर कुंजी जारी की गई थी। SSC GD परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के मूल्यांकन के लिए अंतिम उत्तर कुंजी का उपयोग किया गया है।

    17:00 (IST)21 Jun 2019
    फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किया गया है रिजल्‍ट

    रिजल्‍ट संशोधित उत्तर कुंजी के आधार पर तैयार किया गया है, जो पहली उत्तर कुंजी पर प्राप्त आपत्तियों को हल करने के बाद तैयार की गई थी। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार अब फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) के लिए उपस्थित होंगे।

    16:37 (IST)21 Jun 2019
    आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है रिजल्‍ट चेक करने का लिंक

    कर्मचारी चयन आयोग ने आज जीडी कांस्टेबल परीक्षा के लिए परिणाम जारी कर दिया है। SSC GD परीक्षा के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर अपने परिणाम देख सकते हैं। रिजल्‍ट चेक करने का लिंक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव है।

    16:23 (IST)21 Jun 2019
    इन पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई है परीक्षा

    SSC GD कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन असम राइफल्स में CAPF, NIA, SSF और राइफलमैन (GD) पदों में कॉन्स्टेबल (GD) को भरने के लिए किया गया था। लिखित परीक्षा के रिजल्‍ट आज जारी कर दिए गए हैं।

    16:08 (IST)21 Jun 2019
    पुरूष और महिला के इतने पदों पर होनी है भर्ती

    SSC ने फरवरी-मार्च में कंप्यूटर आधारित मोड में परीक्षा आयोजित की थी। पुरुष उम्मीदवारों के लिए कुल 50,066 रिक्तियों की घोषणा की गई है जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए 58,373।

    15:57 (IST)21 Jun 2019
    स्‍कोर टाई होने पर ऐसे लिया है SSC ने फैसला

    कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्‍त नार्मलाइज्‍ड स्‍कोर में टाई की स्थिति में, निम्नलिखित मानदंडों को लागू करके फैसला लिया जाता है। इन मानकों के आधार पर वरीयता दी जाएगी।
    (a) कंप्यूटर आधारित परीक्षा में कुल अंक।
    (b) कंप्यूटर आधारित परीक्षा के भाग-ए में अंक।
    (c) कंप्यूटर आधारित परीक्षा के भाग-बी में अंक।
    (d) जन्म तिथि (अधिक आयु के उम्‍मीदवार को वरीयता)।
    (e) नाम को वर्णमाला के क्रम में व्‍यवस्थित करके पहले आने वाले नाम को वरीयता।