SSC GD Constable Result 2019 Date: स्टाफ सलेक्शन कमिशन ( SSC), जल्दी ही SSC GD Constable2019 का रिजल्ट जारी कर सकता है। जानकारी के मुताबिक SSC GD Constable Result 2019 का रिजल्ट इसी महीने की 21 तारीख को आने की संभावना है। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर देखा जा सकता है। बता दें कि एसएससी की परीक्षा में 30 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। हालांकि अभी रिजल्ट की तारीख को लेकर आधिकारिक रूप से एसएससी की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है।
CAPF, NIA, SSF और असम रायफल्म में Rifleman के पद पर नियुक्ति के लिए परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी, 2019 से 11 मार्च, 2019 के बीच किया गया था। कुल 18 दिनों तक 54 शिफ्टों में परीक्षा ली गई थी। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए कुल 125 शहरों में 297 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस परीक्षा के जरिए कुल 58,373 पद भरे जाएंगे। इस परीक्षा में कुल 52,20,335 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
इनमें से सिर्फ 31,41,284 उम्मीदवार ही परीक्षा में शामिल हुए थे। पहले ऐसा कहा जा रहा था कि परीक्षा के परिणाम 31 मई, 2019 तक घोषित कर दिए जाएंगे। हालांकि अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि परीक्षा परिणाम 21 जून, 2019 तक जारी किए जाएंगे। जरुरी है कि उम्मीदवार एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें ताकि रिजल्ट से जुड़ी किसी भी अपडेट की जानकारी उन्हें मिल सके। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर देख सकते हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट:
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
-इसके बाद SSC GD Constable Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
-इसके बाद अपना रोल नंबर डाल कर सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
-आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा।
-आप अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं।