कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा जारी की गई एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2026 में आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2025 है। इस भर्ती के तहत BSF, CISF, ITBP, CRPF, NCB, SSF और Assam Rifles में कुल 25,487 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। जो उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन नहीं कर सके हैं, वह लास्ट डेट से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तारीखें और चयन प्रक्रिया यहां दी गई है।

SSC GD Constable 2026: महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू: 01 दिसंबर 2025

आवेदन की अंतिम तिथि: 31 दिसंबर 2025

फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 01 जनवरी 2026

करेक्शन विंडो: 08 से 10 जनवरी 2026

प्रारंभिक परीक्षा (CBT): फरवरी से अप्रैल 2026

एडमिट कार्ड: परीक्षा से पहले

रिजल्ट: जल्द अपडेट किया जाएगा

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अंतिम जानकारी के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट जरूर चेक करें।

आवेदन शुल्क

सामान्य / OBC / EWS: 100 रुपये

SC / ST: शुल्क मुक्त

सभी महिला उम्मीदवार: शुल्क मुक्त

करेक्शन शुल्क

पहली बार: 200/ रुपये

दूसरी बार: 500/ रुपये

भुगतान का माध्यम (ऑनलाइन) रहेगा, जिसमें डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, IMPS और मोबाइल वॉलेट / कैश कार्ड जैसे माध्यमो का इस्तेमाल किया जा सकता है।

आयु सीमा (01 जनवरी 2026 के अनुसार)

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

अधिकतम आयु: 23 वर्ष

आरक्षित वर्गों को SSC के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

कुल पदों की संख्या

कुल पद: 25,487

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (मैट्रिक) पास होना अनिवार्य है।

SSC GD Constable Online Form 2026 कैसे भरें?

स्टेप 1. SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

स्टेप 2. SSC GD Constable Recruitment 2026 लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 3. रजिस्ट्रेशन और लॉगिन करें

स्टेप 4. आवेदन फॉर्म सावधानीपूर्वक भरें

स्टेप 5. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

स्टेप 6. शुल्क का भुगतान करें (यदि लागू हो)

स्टेप 7. फॉर्म सबमिट कर प्रिंट आउट सुरक्षित रखें

चयन प्रक्रिया

SSC GD Constable भर्ती 2026 में चयन निम्न चरणों में होगा:

CBT लिखित परीक्षा

PET / PST (शारीरिक दक्षता व माप परीक्षण)

दस्तावेज़ सत्यापन

मेडिकल परीक्षा