SSC GD Constable Recruitment 2018: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने एक बार फिर से Constable GD पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। जो लोग आवेदन करना चाहते हैं और किसी वजह से अभी तक आवेदन नहीं कर पाए थे वे यह मौका अब अपने हाथ से ना जाने दें। आवेदन करने की नई अंतिम तिथि 30 सितंबर तय की गई है। चलिए विस्तार से जानते हैं सारी जरूरी बातें। SSC के नए नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवार अब 30 सितंबर शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं एसबीआई बैंक चालान के जरिए आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि अब 3 अक्टूबर 2018 है। नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अब आगे और कोई एक्सटेंशन नहीं दिया जाएगा। उम्मीदवारों के पास यह आखिरी मौका है।

Constable GD के 54,953 पदों पर भर्ती होनी है। ये भर्तियां BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR, NIA और SSF फोर्सेज में होंगी। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ssc.nic.in पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर आपको एप्लिकेशन लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें। अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और आवेदन प्रक्रिया फॉलो करें। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर और शाम 5 बजे तक का है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 18 से 21 साल के बीच होनी चाहिए।

बता दें कि इन पदों के लिए आवदन 25 जुलाई 2018 से शुरू हुए थे। वेबसाइट में तकनीकी खराबी के कारण आवेदन प्रक्रिया रोक दी गई थी। इसकी वजह से आवेदन प्रक्रिया दोबारा 17 अगस्त से शुरू हुई थी और आखिरी तिथि 17 सितंबर तय हुई थी। हालांकि अब एसएससी ने एक बार फिर से आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।