कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से जीडी कांस्टेबल नोटिफिकेशन 2025 को जारी कर दिया गया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार, ये भर्तियां सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ और असम राइफल्स परीक्षा, 2025 में राइफलमैन (जीडी) पदों पर मौजूद रिक्तियों को भरने के लिए जारी की गई हैं। इन सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

जीडी कांस्टेबल नोटिफिकेशन 2025 के जारी होने के बाद अगर आप भी इस सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो उससे पहले इस आर्टिकल में आप जान लीजिए कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से उम्मीदवारों के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देश, जो बहुत महत्वपूर्ण हैं और इन्हें न मानने या अनदेखा करने पर आपका आवेदन निरस्त हो सकता है।

SSC GD Constable Notification 2025: उम्मीदवारों के लिए दिशा-निर्देश

वन टाइम रजिस्ट्रेशन- कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी नई वेबसाइट SSC.GOV.IN पर वन-टाइम रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक नई वेबसाइट पर ओटीआर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद ही एसएससी जीडी कांस्टेबल 2024 भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन की तिथि- कर्मचारी चयन आयोग एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती 2024, उम्मीदवार 05/09/2024 से आवेदन करने की अंतिम तिथि के बीच ही आवेदन कर सकेंगे।

फोटो निर्देश- कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी चयन प्रक्रिया में कई बड़े बदलाव किए हैं जिसमें से एक है उम्मीदवार की फोटो को लेकर है। नए नियम के अनुसार अब उम्मीदवार की फोटो लाइव अपलोड की जाएगी, वो भी वेबकैम के जरिए या आधिकारिक एसएससी ऐप के जरिए। इस लाइव फोटो को अपलोड करते समय उम्मीदवार को ध्यान रखना होगा कि फोटो कैप्चर करते समय वह सीधे और आगे की तरफ देख रहे हों और उनका बैकग्राउंड हल्के कलर या सफेद कलर का होना चाहिए।

डिजिटल फोटो और सिग्नेचर- उम्मीदवार द्वारा ऑनलाइन आवेदन करते वक्त अपलोड किए जाने वाले डिजिटल सिग्नेचर और फोटो का साइज बताए गए विशिष्ट डायमेंशन का होना चाहिए, जिसमें फोटो और सिग्नेचर का साइज 10 से 20 केबी के बीच होना चाहिए।

दस्तावेज – पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण, मूल विवरण की जांच करें और एकत्र करें।

भर्ती से संबंधित दस्तावेज- भर्ती फॉर्म से संबंधित स्कैन किए गए दस्तावेजों को तैयार रखें जिसमें फोटो, सिग्नेचर और आईडी प्रूफ शामिल हैं।

आवेदन पत्र समीक्षा- आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलम को ध्यान से देखें।

आवेदन शुल्क- यदि आवेदन शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है तो उम्मीदवार को वह शुल्क तभी जमा करना होगा। यदि उम्मीदवार आवेदन शुल्क जमा नहीं करते हैं, तो उनका आवेदन पत्र अधूरा माना जाएगा।

आवेदन पत्र का प्रिंट आउट- आवेदन पत्र पूरी तरह भरने और सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर जरूर रखें।