SSC GD Constable Notification 2025 Date and Time: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन कल यानी 27 अगस्त, 2024 को जारी किया जा सकता है। SSC GD कांस्टेबल अधिसूचना जारी किए जाने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर आवेदन पत्र का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से ये भर्ती अभियान सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF), असम राइफल्स (AR) के जैसे बलों के लिए किया जाता है, जिसमें चयनित उम्मीदवारों को राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) और NCB में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों पर नियुक्त किया जाएगा।

SSC GD Constable Notification 2025: नोटिफिकेशन में क्या मिलेगी जानकारी ?

कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से जारी किए जाने वाले एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन में SSC GD कांस्टेबल भर्ती से जुड़ी तिथियां, रिक्तियां, आवेदन पत्र, पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया और अन्य जानकारी जैसे विवरण शामिल होंगे।

SSC GD Constable Notification 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल पात्रता मानदंड क्या है ?

एसएससी जीडी कांस्टेबल शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से मैट्रिकुलेशन या 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। जिन उम्मीदवारों ने निर्धारित तिथि तक आवश्यक शैक्षणिक योग्यता प्राप्त नहीं की है, वे पात्र नहीं होंगे और उन्हें आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। अधिसूचना जारी होने के तुरंत बाद विस्तृत पात्रता मानदंड प्रदान किए जाएंगे।

SSC GD Constable Notification 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल चयन प्रक्रिया क्या है ?

  1. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
  2. शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
  3. चिकित्सा परीक्षा (DME/RME)
  4. दस्तावेज़ सत्यापन

SSC GD Constable Notification 2025: कैसे कर सकते हैं आवेदन?

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाकर नया नोटिफिकेशन देखें और उसमें दी गई जानकारी को पढ़ें।

स्टेप 3. एक अकाउंट बनाएं या यदि आपके पास पहले से ही एक अकाउंट है तो आपको बस लॉगिन करना है।

स्टेप 4. आवेदन पत्र में अपना व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक योग्यता और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें।

स्टेप 5. फॉर्म भरने के बाद अपने दस्तावेज़ अपलोड करें, जिसमें तस्वीर, हस्ताक्षर और किसी भी अन्य आवश्यक दस्तावेज की स्कैन की गई प्रतियां शामिल होती हैं।

स्टेप 6. आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

स्टेप 7. आवेदन शुल्क जमा करने के बाद अपना फॉर्म सबमिट करें और उसके बाद अपने रिकॉर्ड के लिए उस फॉर्म का प्रिंट आउट और रसीद का प्रिंट निकालकर रखें।