कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की जीडी कांस्टेबल भर्ती का फाइनल रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है। जो उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया के आखिरी चरण में उपस्थित हुए थे वह अंतिम परिणाम जारी होने के बाद आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती का अंतिम चरण फिजिकल टेस्ट था जो कि सितंबर में आयोजित हुआ था।
CUET 2025 में होंगे कई बड़े बदलाव! UGC चेयरमैन ने दिए संकेत; बदल जाएगा एग्जाम पैटर्न
मेरिट लिस्ट भी होगी जारी
आयोग की ओर से फाइनल रिजल्ट से जुड़ी एक अधिसूचना ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। साथ ही मेरिट लिस्ट भी जारी होगी। परिणाम अधिसूचना में उन उम्मीदवारों की सूची शामिल होगी जिन्होंने परीक्षा के सभी चरणों को पास कर लिया है और नियुक्ति के लिए अनुशंसित (Recommended) हैं। मेरिट सूची के साथ, एसएससी परीक्षा के प्रत्येक चरण में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों का विवरण भी जारी कर सकता है।
UPSC Mains Result 2024 Out: जारी हो गया यूपीएससी मेन्स का रिजल्ट, यहां देखें परिणाम देखने का तरीका
46 हजार से अधिक उम्मीदवार होंगे सेलेक्ट
इस भर्ती के तहत कुल 46,617 उम्मीदवारों का सेलेक्शन होगा। इसमें से 12,076 पद BSF के लिए, 13,632 पद CISF के लिए, 9,410 पद सीआरपीएफ के लिए, 1,926 पद SSB के लिए, 6,287 पद ITBP के लिए, 2,990 असम राइफल्स के लिए और 296 SSF के लिए हैं।
इस भर्ती की पूरी टाइमलाइन
बता दें कि एसएससी जीडी भर्ती 2024 के जरिए सेंट्रल आर्म्ड फोर्सेस में उम्मीदवारों का सेलेक्शन होगा। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 20 फरवरी से 7 मार्च और 30 मार्च 2024 तक विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। एसएससी जीडी रिजल्ट 11 जुलाई 2024 को जारी किया गया था। लिखित परीक्षा पास करने वाले सभी उम्मीदवार पीएसटी/पीईटी राउंड के लिए उपस्थित हुए थे। जो अब फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होने का इंतजार कर रहे है।