SSC GD Constable Result 2025 on ssc.gov.in: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 (SSC GD Constable Recruitment Exam 2025) का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और SSF में कांस्टेबल (GD), असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) तथा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में सिपाही पद के लिए परीक्षा दी थी, वे अपना परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
परीक्षा और चयन प्रक्रिया का विवरण
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 की कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 के बीच आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा का परिणाम 17 जून 2025 को घोषित किया गया, जिसके बाद सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षा (PST) के लिए बुलाया गया।
PET और PST का आयोजन 20 अगस्त से 15 सितंबर 2025 तक किया गया था। इन परीक्षाओं का परिणाम 13 अक्टूबर 2025 को जारी किया गया। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेज़ सत्यापन (DV), डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन (DME) और रिव्यू मेडिकल एग्जामिनेशन (RME) में शामिल होना पड़ा।
DV, DME और RME की प्रक्रिया संबंधित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों द्वारा, नोडल CAPF केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) की निगरानी में पूरी की गई।
कितने हैं कुल रिक्त पद ?
आयोग के अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 53,690 रिक्त पदों पर अंतिम चयन किया गया है। चयन सूची अखिल भारतीय और राज्य-वार रिक्तियों के आधार पर तैयार की गई है। इसके अलावा सीमावर्ती जिलों तथा नक्सल प्रभावित या उग्रवाद से प्रभावित जिलों के उम्मीदवारों को नियमानुसार अतिरिक्त आरक्षण का लाभ दिया गया है।
SSC GD Final Result 2025 ऐसे करें चेक
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करके अपना परिणाम देख सकते हैं:
स्टेप 1. SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. होमपेज पर मौजूद ‘Result’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. SSC GD Final Result 2025 लिंक को चुनें।
स्टेप 4. PDF फाइल खोलकर अपना रोल नंबर चेक करें।
स्टेप 5. भविष्य के लिए PDF डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।
Jansatta Education Expert Advice
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी आगे की जानकारी और अपडेट के लिए नियमित रूप से SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करते रहें।
