देशभर में 20 फरवरी से 7 मार्च के बीच अलग-अलग सेंटर्स पर आयोजित की गई एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अब रिजल्ट के इंतजार में हैं। इस परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल महीने में आने की संभावना है। एसएससी ने 3 अप्रैल को इस परीक्षा की आंसर की जारी की थी जिससे उम्मीदवारों को अपने अस्थाई मार्क्स के बारे में जानकारी हो गई होगी। ऐसे में वह उम्मीदवार आगे की प्रक्रिया के लिए योग्य हो सकते हैं। इस बीच उन उम्मीदवारों को अपेक्षित कट ऑफ के बारे में एकबार जान लेना चाहिए।

किस आधार पर होगी कट ऑफ की गणना?

एसएससी जीडी कटऑफ विभिन्न कारकों के आधार पर निर्धारित की जाती है, जिसमें परीक्षार्थियों की कुल संख्या, कुल वैकेंसी और परीक्षा का कठिनाई स्तर शामिल है। एसएससी परिणाम घोषणा के साथ कट ऑफ अंक की घोषणा करेगा। तब तक आप सभी श्रेणियों के लिए एसएससी जीडी अपेक्षित कटऑफ 2024 का उल्लेख कर सकते हैं।

रिजल्ट के साथ ही जारी होगी कट ऑफ

बता दें कि एसएससी जनरल ड्यूटी कांस्टेबल पद के लिए योग्य उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए कट-ऑफ अंक जारी करता है। जो लोग कट-ऑफ अंक से अधिक या उसके बराबर अंक प्राप्त करेंगे वे एसएससी जीडी के फिजिकल टेस्ट के लिए योग्य होंगे। एसएससी जीडी कट-ऑफ रिजल्ट के साथ ही जारी किया जाएगा।

कैटेगिरी के हिसाब से अपेक्षित कट ऑफ

आयोग की ओर से अभी अपेक्षित कट ऑफ जारी नहीं की गई है। पिछले कुछ सालों की कट ऑफ पर अगर नजर डाली जाए तो इस साल की संभावित कट ऑफ की गणना की जा सकती है। संभावित कट ऑफ की अगर बात करें तो सामान्य श्रेणी के लिए अपेक्षित कट-ऑफ 140 और 150 के बीच रहने का अनुमान है।

वहीं EWS श्रेणी के लिए यह कट ऑफ 71 और 81 के बीच रह सकती है। इसके अलावा ओबीसी वर्ग के लिए कट ऑफ 137-147 के बीच रह सकती है। एससी के लिए 130-140 और एसटी के लिए 120-130 के बीच कट ऑफ रह सकती है।

पिछले साल क्या रही थी कट ऑफ

2023 में पुरुष और महिला दोनों के लिए अनारक्षित कैटेगिरी में कट ऑफ बहुत अधिक रही थी। पुरुष उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 139.32 और महिला उम्मीदवारों के लिए यह कट ऑफ 142.03 रही थी। EWS के लिए कटऑफ 136.75 रही थी। वहीं एससी के लिए 127.33 और एसटी के लिए यह कट ऑफ 123.04 रही थी। ओबीसी के लिए 137.64 रही थी।

एसएससी जीडी कट ऑफ कैसे चेक करे?

एसएससी की ओर से कट ऑफ जारी होने के बाद उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर एसएससी जीडी कट ऑफ मार्क्स के लिए लिंक सर्च करना होगा। मिलने के बाद उस लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर एक नया पेज खुलेगा। वहां आपको कट ऑफ अपना राज्य सेलेक्ट करना होगा और उसके बाद हर राज्य के हिसाब से आप अपनी कट ऑफ लिस्ट देख पाएंगे।