SSC GD Constable Answer Key, Result 2024 Date and Time: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने इस साल कॉन्स्टेबल जीडी और राइफलमैन जीडी की पोस्ट के लिए 20 फरवरी से 7 मार्च 2024 के बीच परीक्षा का आयोजन किया था। अब जल्द ही इस परीक्षा की आंसर की (answer key) जल्द रिलीज की जाएगी। परीक्षा में आए सवालों के जवाब आने के साथ ही परीक्षार्थी अपने रिजल्ट में मिलने वाले अंकों का अंदाजा लगा सकें। इसके अलावा, अगर कोई सवाल या जवाब इनवैलिड मिलता है तो इस पर भी सवाल किया जा सकेगा।
एसएसी जीडी आंसन की को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर रिलीज किया जाएगा। सबसे जरूरी है कि परीक्षा देने वाले थात्र कमीशन की नई वेबसाइट पर जाएं ना कि पुरानी वेबसाइट (sss.nic.in) पर। इस पुरानी वेबसाइट पर आंसर की से जुड़ी कोई जानकाी नहीं मिलेगी। नई वेबसाइट पर जाने पर आंसर की लिंक ssc.digialm.com पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
बात करें आंसर की की तारीख और समय को लेकर एसएससी की तरफ से फिलहाल कोई तारीख नहीं बताई गई है। लेकिन पिछली परीक्षाओं के ट्रेंड को देखते हुए उम्मीद है कि यह बहुत जल्द रिलीज हो जाएगी।
SSC GD Qualifying Marks for 2024
जनरल कैटिगरी: 35 प्रतिशत
SC/ST/OBC कैटिगरी: 33 प्रतिशत
एक्स-सर्विसमैन: 35 प्रतिशत
SSC GD Constable Result 2024 Date
एसएसी जीडी कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2024 की बात करें तो Answer Key जारी होने के करीब एक महीने बाद रिजल्ट आने की उम्मीद है। यानी अप्रैल से मई 2024 के बीच रिजल्ट रिलीज किया जा सकता है।
What is SSC GD Constable Answer Key Link 2024 ?
आंसन की को कमीशन की वेबसाइट पर रिलीज किया जाएगा। जिसे एक लिंक के जरिए देखा जा सकेगा। कैंडिडेट्स को प्रोवाइड किए गए लिंक पर रोल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करने की जरूरत होगी। तभी वे Answer Key को एक्सेस कर सकेंगे।
What is SSC GD Constable Answer Key Objections Date and Fee?
ऑब्जेक्शन लिंक को आंसर की रिलीज करने के साथ ही एक्टिवेट कर दिया जाएगा। अगर आपको किसी सवाल का जवाब सही नहीं लगता है तो आप 100 रुपये देकर ऑब्जेक्शन कर सकते हैं। ऑब्जेक्शन सबमिट करने के लिए एक लिमिटेड विंडो होगी।