SSC GD Answer key 2024: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर की बहुत जल्द जारी होने वाली है। आंसर की जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को इस पर आब्जेक्शन करने का भी मौका दिया जाएगा। जिन लोगों ने एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दी है वे कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना आंसर-की देख सकते हैं।

दरअसल, अब तक एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा जारी हो चुकी थी मगर कुछ केंद्रों पर एसएससी ने 30 मार्च तक एग्जाम कराया था। इसी कारण आंसर की जारी होने में वक्त लग गया।

आंसर की कब होगी जारी?

जानकारी के अनुसार, एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर की इस हफ्ते जारी हो सकती है। असल में भर्ती परीक्षा होने के बाद आंसर की 5 दिन के भीतर जारी कर दी जाती है। आंसर की जारी होने के बाद परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। जानकारी के अनुसार, एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा 20 फरवरी से 7 मार्च तक हुई थी।

हालांकि कुछ छात्रों के लिए यह परीक्षा 30 मार्च को दोबारा कराई गई थी। पिछले कुछ सालों के ट्रेंड्स के हिसाब से इस परीक्षा की आंसर की एग्जाम के पांच दिन के भीतर जारी की जाती है। ऐसे में SSC GD Answer key इस सप्ताह जारी होने की संभावना है। इस हफ्ते में तीन दिन पहले ही बीत चुके हैं। ऐसे में आंसर की कुछ दिनों में ही जारी हो जाएगी।

कैसे प्राप्त करें एसएससी जीडी कांस्टेबल आंसर की

उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर और पासवर्ड का उपयोग कर आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा।
उत्तर कुंजी रिस्पॉन्स शीट के साथ अपलोड की जाएगी।
उत्तर आयोग की वेबसाइट यानी ssc.gov.in और ssc.digitalm.com पर जारी किया जाएगा।
उत्तर कुंजी जारी होने के बाद उम्मीदवार अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं।

एसएससी जीडी कांस्टेबल योग्यता अंक क्या हैं?

सामान्य -35%
एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग – 33%
भूतपूर्व सैनिक – 35%

कब आएगा SSC GD कांस्टेबल रिजल्ट परिणाम

उत्तर कुंजी जारी होने के बाद परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर घोषित किया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा पास करने वालों को शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।

SSC GD कांस्टेबल रिजल्ट कब होगा जारी?

परिणाम अप्रैल या मई 2024 में आने की उम्मीद है। अस्थायी उत्तर कुंजी के खिलाफ उम्मीदवारों से प्राप्त आपत्तियों का विश्लेषण करने के बाद परिणाम तैयार किया जाएगा।

बता दें कि लाखों छात्रों के लिए देशभर में 20 फरवरी से 7 मार्च तक एसएससी जीडी परीक्षा आयोजित की गई थी। उम्मीद थी कि एसएससी उक्त परीक्षा की उत्तर कुंजी तीन से चार दिनों के भीतर जारी कर देगा क्योंकि एसएससी तीन या चार दिनों के भीतर उत्तर कुंजी जारी कर देता है। आंसर की जारी होने के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगा।